शियाबैंक एरीना क्लिनिक में 26 हजार अधिक डोजेस देकर बनाया रिकॉर्ड

टोरंटो। टोरंटो के प्रख्यात स्कोटियाबैंक एरीना में स्थापित किए गए अस्थाई क्लिनिक में 26 हजार से अधिक डोजस का प्रबंधन करके सरकार जल्द ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति में एक मील का पत्थर साबित करने की ओर आगे बढ़ रही हैं। सार्वजनिक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत इससे पहले रैपटरस एंड द मैपल लीफस द्वारा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया गया था। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि इस बार 26,771 डोजस का प्रबंध करके उत्तरी अमेरिका के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का प्रयास किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार स्कोटियाबैंक में अभी तक 978 लोगों को पहली डोज और 25,793 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जानकारों के अनुसार यह सफलता की ओर एक बहुत बड़ा कदम हैं, इन आंकड़ों को वर्ग श्रेणी के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि यहां 1,295 युवाओं को वैक्सीनेट किया गया जबकि 25,476 व्यस्कों को वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाया गया। मेयर जॉन टोरी ने इस कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि सिटी ने साझेदारी में इस अस्थाई क्लिनिक की स्थापना की थी और माना जा रहा है कि यह क्लिनिक इसी प्रकार से सफलता के नए आयाम सुनिश्चित करेंगा। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए वैक्सीन लगवाने वालों को अलग-अलग आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त में रैली टोवल देना सुनिश्चित किया गया और इसी प्रकार सबसे पहले आने वालों पचास जोड़ों को मैपल लीफस एंड रेपटरस टिकट का भी ऑफर दिया जा रहा हैं। इसके अलावा प्रख्यात कैनेडियन टीवी और रेडियो कलाकारों को इसके प्रचार का काम भी सौंपा गया हैं। मेयर ने इस बात पर भी हैरानी जताते हुए कहा कि इन प्रयासों के कारण केवल एक ही दिन में 25 हजार से अधिक लोगों को एकत्र करना एक रिकॉर्ड दर्ज कर रहा हैं। उन्होंने यह भी माना कि गत 27 जून, 2021 को वैक्सीन डे के दौरान इतनी अधिक संख्या में डोजस लगाना वास्तव में सराहनीय हैं जिसके लिए आयोजक और लोग अवश्य ही धन्यवाद के पात्र हैं।  क्लिनिक के आयोजकों के अनुसार इसे यूनिवर्सिटी हैल्थ नेटवर्क और माईकल गैरॉन हॉस्पीटल द्वारा प्रायोजित किया जा रहा हैं। सोमवार से इस मेगा वैक्सीनेशन के कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा। इस क्लिनिक के स्थापन में एक भी दिन की देरी किएं बिना इसे आगामी रविवार को आरंभ करने की सुनिश्चितता बताई गई हैं। ओंटेरियो के कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्पेन ने इस बात को भी सुनिश्चित किया है कि जैसे-जैसे वैक्सीनेशन का कार्य पूरा होगा राज्य में कन्वेन्शन सेंटरों, पार्किंगस, धार्मिक स्थल, एरीना, सामुदायिक भवनों और संबंधित कई स्थलों को खोलने की घोषणा होती रहेगी। महामारी के पश्चात से देश में मैपल लीफ स्पोर्टस और मनोरंजन आदि सभी स्थनों को पूर्णत: बंद कर दिया गया था, परंतु इस बार वैक्सीनेशन के पश्चात इन स्थलों को खोलने की सुनिश्चितता और अधिक बढ़ सकती हंै।

You might also like

Comments are closed.