ओंटेरियो के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया टॉरनेडो : पर्यावरण कैनेडा
ओंटेरियो। पर्यावरण कैनेडा ने अपनी ताजा रिपोर्ट यह स्पष्ट कहा कि ओंटेरियो के मध्य पश्चिमी क्षेत्र में एक टॉरनेडो अवश्य प्रवेश करेगा। अपने ट्विटर संदेश में उन्होंने कहा कि यह तूफान चैटसवर्थ, ओंटेरियो से गुजरेगा लेकिन इसके दूसरे टॉरनेडो का दबाव कम होने की संभावना जताई जा रही हैं। फिलहाल पर्यावरण कैनेडा द्वारा क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने यह भी बताया कि शनिवार को आएं तूफान में शहर के कई स्थानों पर हाइड्रो पोलस और पेड़ों को बहुत नुकसान पहुंचाया हैं। कई सड़कों को भी इस तूफान ने नुकसान पहुंचाया हैं परंतु अभी तक इसका सटीक आंकलन नहीं लगाया गया हैं, सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत की जानकारी नहीं मिल पाई हैं। परंतु आगामी तूफान से सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी कर दी हैं। ओवसेक ने कहा कि नुकसान का अनुमान लगाने के लिए एक टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और इसका वास्तविक अनुमान लगाएंगी।
Comments are closed.