पुलिस डीफंडींग को लेकर आयोजित हुई प्राईड रैली

टोरंटो। गत रविवार को एलजीबीटीक्यू2एस+ समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पुलिस डीफंडींग को लेकर एक प्राईड रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को उपस्थित नहीं होने दिया गया, जिसका आरंभ नाथन फिलीप्स स्कावयर से किया गया। इस रैली में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने रैनबॉ और ट्रान्स संबंधी झंडे हाथों में लेकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। टोरंटो के ब्लैक लाईवस मैटर के रावयन विंगज ने मीडिया को बताया कि हम सब कुछ बदलना चाहते हैं और इस रैली के माध्यम से पुन: सरकार पर पुलिस डीफंडींग के लिए दबाव बनाना चाहते हैं, पिछले कुछ वर्षों में पुलिस कार्यवाही के कारण हुई कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस समस्या को समाप्त करने के लिए पुलिस डीफंडींग ही सबसे अच्छा उपाय हैं और इससे पुलिस कर्मियों की बर्बरता भी समाप्त हो जाएंगी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ओंटेरियो सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि वे पुलिस फंड में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करेगी। विगज ने यह भी बताया कि इस समय कोविड-19 महामारी के कारण देश गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं, इस समय वित्तमंत्री को उचित योजना के अंतर्गत कार्य करना चाहिए जिससे राज्य के अन्य वर्गों को भी वित्तीय लाभ मिल सके और भविष्य में आर्थिक संकट से उबरने के लिए उन्हें वास्तविक मदद भी मिल सके।
एलजीबीटीक्यू समुदाय के सम्मान में हुई परेड में ढाई लोग शामिल हुए थे और पिछले साल महामारी के कारण इस परेड का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल क आयोजन में हजारों लोगों के आने की उम्मीद थी। एलजीबीटीक्यू समुदाय के तहत लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंटर और क्वीयर आते हैं। मेयर ने कहा, ”टोरंटो में प्राईड परेड जैसे आयोजन एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, जो समानता, स्वीकृति और मानव तथा नागरिक अधिकारों के संदेश पर केंद्रित है।ÓÓ उन्होंने कहा, ”इस साल, पहले से कहीं ज्यादा, हम एक साथ जश्न मनाएंगे, एक साथ मार्च करो और समानता के लिए एक साथ लड़ो।ÓÓ ज्ञात हो कि इससे पूर्व आयोजित 40वें प्राईड परेड़ में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और मेयर जॉन टोरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर इस परेड़ का आकर्षण और अधिक बढ़ाया था, परंतु इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण इसमें किसी भी दिग्गज ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित नहीं की।

You might also like

Comments are closed.