वर्ष 2019 के पश्चात पूर्णत: खोला गया कैनेडा का वंडरलैंड
टोरंटो : कैनेडा के वंडरलैंड को पूर्ण रुप से खोल दिया गया हैं, इसकी घोषणा सरकार ने अपने दूसरे चरण की रिओपनींग में ही कर दी थी। इस वाटर पार्क के खुल जाने से भंयकर गर्मी का सामना कर रहे हजारों लोगों को राहत की सांस मिलेगी, परंतु उन्हें निर्देशों का पालन अवश्य करना होगा, जिसके लिए सरकार ने पहले ही एडवाईजरी जारी कर दी हैं। थ्रील प्रेमियों और फनल केक को चाहने वालों के लिए यह खबर प्रसन्नता लाने वाली हैं, जिसके अनुसार 7 जुलाई से कुछ सार्वजनिक लोक प्रतिबंधों को मानते हुए वंडरलैंड जैसे कुछ एम्यूजमेंट पार्कों को खोले गए हैं। सरकार के रिओपन चरण 2 के अंतर्गत यह फैसला लिया गया कि पार्कों की रिओपनींग अनिवार्य हो गई थी, जिसके अंतर्गत सुरक्षा को देखते हुए, मनोरंजन व ऐसे अनुभव जिसमें आम जनता अपनी मानसिक चिंताओं को भूलकर एक सुखद अनुभव ले सके। जानकारों के अनुसार इस पार्क को सबसे पहले 5 और 6 जुलाई को भी खोला गया जिसमें लोगों की सीमित संख्या को देखते हुए आगे की कार्यवाही की गई। मेहमानों को अपनी टिकट ऑनलाईन बुक की सुविधा भी दी गई हैं। जिससे वे टिकट काउन्टर पर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र न करें। यार्क प्रांत के अधिकारियों के अनुसार आगामी रविवार और सोमवार वंडरलैंड की पार्किंग में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अंतिम दिन होगा इसके पश्चात इस कैम्प को वहां से हटा दिया जाएंगा। लोगों से अपील की जाती है कि ऐसे लोग जो बाहरी कार्यों में लगे हुए हैं कैनेडा के वंडरलैंड में आयोजित ड्राईव-थ्रू क्लिनिक में आकर जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन को लगवाएं।
Comments are closed.