कैनी और नेन्शी से कालग्रे मे मिले प्रधानमंत्री ट्रुडो

कालग्रे : पिछले माह कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो कालग्रे के मेयर नाहिद नेन्शी और प्रीमियर जेसॉन कैनी से पहले फोन पर बातचीत की थी और उसके पश्चात उन्होंने उनसे ऑनलाईन वार्ता की। परंतु इस बार गत बुधवार को ट्रुडो ने कालग्रे प्रीमियर जेसॉन कैनी से प्रत्यक्ष भेंटवार्ता की जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि एक दूसरे से हाथ मिलाने के स्थान पर उन्होंने कोहनी मोड़कर एक-दूसरे का अभिभावन किया। अल्बर्टा के मंत्रियों के साथ यह भेंटवार्ता सफल बताई जा रही हैं और माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस प्रकार की वार्ताओं से अपना समर्थन मजबूत करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने माना कि पिछले कुछ वर्षों में अल्बर्टा का रिश्ता केंद्र सरकार के साथ उतना अच्छा नहीं रहा जितना एक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मध्य रहता हैं, परंतु इस बार महामारी के कारण दोनों सरकारों का मिलकर कार्य करना ही लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी माना कि यह वार्ता भविष्य के लिए कई आधुनिक योजनाओं का कारण बनेंगी और अल्बर्टा और कैनेडा के अन्य विकसित राज्यों में सामंजस्य स्थापित करेगी। केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं में कई प्रकार की निवेश योजनाएं हैं जिसकी जल्द ही अधिकारिक घोषणाएं की जाएंगी। उसी कमरे में मेयर नाहिद  नेन्शी ने भी प्रधानमंत्री से वार्ता की और माना कि कठोर 16 माह के पश्चात अंतत: अब दिन सामान्य होते नजर आ रहे हैं। नेन्शी ने उचित प्रकार से बैंगनी रंग का मास्क पहनकर ट्रुडो से वार्ता की जिसकी प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मास्क आकर्षक था जोकि घर में हाथ से बना प्रतीत हो रहा था, हर परिस्थिति में अभी सतर्कता का यह बहुत अच्छा उदाहरण था जिसका पालन करना होगा।

You might also like

Comments are closed.