ड्यूटी के दौरान कॉन्सटेबल की मौत से सदमे में टोरंटो पुलिस

टोरंटो : गत शुक्रवार को टोरंटो सिटी हॉल के निकट एक पार्किंग गैराज के बाहर ड्यूटी करते हुए एक वाहन से टक्कर के कारण टोरंटो पुलिस कॉन्सटेबल की मौत की पुष्टि की गई, पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉन्सटेबल को टक्कर मारने वाले आरोपी की पहचान एक 31 वर्षीय युवक के रुप में की गई हैं, आरोपी का नाम उमर जमीर बताया जा रहा हैं। मृतक पिछले 31 वर्षों से पुलिस सेवा में कार्यरत था जो 52 डिवीजन में तत्परता से कार्य कर रहा था। नॉर्थअप के इस ईमानदार व जुझारु कर्मचारी के बारे में बताते हुए कहा जा रहा है कि यह 55 वर्ष के श्रेष्ठ व्यक्ति थे, जो अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इनके फ्यूनरल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया, जिन्हें भी अपने शोक संदेश भेजने हैं या श्रद्धा के फूल, डोनेशन आदि के लिए ब्रैम्पटन स्पेशल ओलम्पिकस या अन्य चैरिटी के माध्यम से भी अपना योगदान पीड़ित परिवार के लिए कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा वाहन से टक्कर के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल को अस्पताल में भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, आरोपी की पहचान की जा चुकी हैं और जल्द ही उसे पकड़कर केस की कार्यवाही आरंभ कर दी जाएंगी, जिससे दोषी को उचित सजा मिल सके।

You might also like

Comments are closed.