अगेनकोर्ट कम्युनिटी रिक्रीएशन सेंटर 2 साल के बाद दोबारा खोला गया

- जनवरी 2019 में लगी भीषण आग के पश्चात इस सेंटर को मरम्मत कार्यों के लिए बंद कर दिया गया था

टोरंटो। स्कारब्रो, ओंटेरियो स्थित द अगेनकोर्ट कम्युनिटी रिक्रीएशन सेंटर दो वर्ष से अधिक के समय के पश्चात एक बार फिर से आम जनता के लिए खोल दिया गया, ज्ञात हो कि जनवरी 2019 में इस सेंटर में लगी भीषण आग के पश्चात इसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था। टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने इस बारे में रविवार को मीडिया को सूचित करते हुए बताया कि अगेनकोर्ट कम्युनिटी रिक्रीएशन सेंटर का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए पुन: सुचारु रुप से खोला जाएंगा जिसमें अनेक प्रकार के लाईव कार्यक्रम दोबारा से आयोजित किए जा सकेंगे। वर्ष 2019 से पूर्व इस सेंटर में अनेक कार्यक्रमों के लिए यह हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रहा। मेयर ने उन सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सेंटर की अन्य गतिविधियों को पिछले दो वर्षों से सुचारु रखने के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को दिल से धन्यवाद जिन्होंने इस सेंटर को अस्तित्व में बनाएं रखने के लिए भरसक प्रयास किएं। आग लगने के पश्चात सेंटर के भवन की छत व कई दिवारें पूर्ण रुप से खराब हो गई थी और यहां अन्य कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता था, इसलिए मरम्मत कार्य आरंभ करवाया गया। राज्य के वरिष्ठ फायर अधिकारी ने बताया कि इस बार इस भवन में आग से सुरक्षा के और अधिक आधुनिक प्रबंध लगाए गए हैं जिसके लिए अग्निशमन विभाग पूर्ण रुप से आश्वस्त हैं उन्होंने बताया कि यदि कार्यों में सामंजस्य बना रहा तो सितम्बर माह में इस सेंटर को जनता के लिए खोल दिया जाएंगा।

You might also like

Comments are closed.