दूसरे कैनेडियन की बॉडी मिली भवन के मलबे से : ग्लोबल अफेयर
सरफसाइड, फ्ला। गत 24 जून को दक्षिणी फ्लोरिडा में गिरे भवन में अब तक 32 से अधिक लोगों की लाशे निकल चुकी है जिसमें से कई कैनेडियनस की भी पुष्टि की गई है। इसके अलावा सरकारी एजेंसी ने यह भी बताया कि 113 लोग अभी भी लापता है। केंद्र सरकार के आंतरिक अधिकारियों ने इन मौतों पर बेहद शोक व्यक्त किया हैं और लापता कैनेडियनस के जल्द ही सकुशल मिलने की उम्मीद भी जगाई हैं। मृतक कैनेडियनस को जल्द ही आवश्यक सहायता के लिए भी अग्रिम राशि जारी की जा सकती है। ग्लोबल अफेयर कैनेडा के प्रवक्ता ने बताया कि कैनेडियन टीम भी लापता नागरिकों की खोज में जुटी हुई हैँ और जल्द ही इस बारे में कोई सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।
फ्लोरिडा के मियामी में समुद्र के ठीक सामने बनी एक 12 मंजिला शैम्प्लेन टावर्स नाम की इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 99 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू टीम ने अबतक 102 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है। ग्लोबल अफेयर कैनेडा के अनुसार इस दुर्घटना में तीन परिवारों के चार कैनेडियनस अभी भी लापता हैं जिनकी खोज रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही हैं। टीम ने यह भी बताया कि अभी भी सैकड़ों लोगों की तलाश जारी हैं और उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही इन कैनेडियनस का भी पता चल सकेगा।
ग्लोबल अफेयर के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की हैं कि चार लापता कैनेडियनस में से पिछले दिनों एक कैनेडियन की बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी गई हैं, वहीं रविवार को मलबे में से दूसरे कैनेडियन की बॉडी का भी पता लगा लिया गया हैं। ग्लोबल अफेयर के अनुसार उन्हें भारी मन से यह संदेश जारी करना पड़ रहा है कि दूसरे कैनेडियन को भी जिंदा नहीं बचाया जा सका, फिलहाल अभी दो और कैनेडियनस का कुछ पता नहीं चल सका हैं जिसके लिए वे जांच कर रहे है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी भी इस दुर्घटना में 86 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया हैं जबकि 43 लोग लापता हैं जिसमें अमेरिका सहित कई अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं।
Comments are closed.