पार्टी प्रमुख एनामी पॉल के अगले प्रचार अभियान के लिए ग्रीन पार्टी जुटा रही हैं धन : सूत्र

औटवा — इस वर्ष संभावित चुनावों के लिए जहां देश की बड़ी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं वहीं ग्रीन पार्टी के सदस्य भी पार्टी प्रमुख के प्रचार के लिए धन जुटाने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार ग्रीन पार्टी प्रचार अभियान में पिछड़ने के कारण अपना प्रभाव जनता तक नहीं पहुंचा पाती इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने माना कि इस बार प्रचार अभियान में आधुनिकता को शामिल किया जाएंगा जिससे आम जनता तक उनके विचारों को भी आसानी से पहुंचाया जा सके और आगामी चुनावों में ग्रीन पार्टी को भी जनता सत्ता संभालने का मौका दे सके। केंद्रीय काउन्सिल मीटिंग में इस बात को मान्यता दी गई कि पॉल के प्रचार अभियान में 250,000 डॉलर की मंजूरी दी गई हैं। इस प्रस्ताव को पारित करते हुए काउन्सिल के अध्यक्ष डगलस तिंगे ने माना कि इससे पार्टी को अपने प्रचार अभियान को व्यवस्थित करने में भी मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि पॉल के पास हाऊस ऑफ कोमनस में कोई भी सीट नहीं हैं, परंतु उपचुनावों में पूर्व वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू के स्थान पर लिबरल मारसी लेन को स्थान दे दिया गया, उसी प्रकार से पॉल को भी उनकी पार्टी के किसी ऐसे सांसद के स्थान पर कैनेडियन संसद में स्थान मिल सकता हैं। ग्रीन पार्टी के आंतरिक सूत्रों का मानना है कि यदि इस समय ग्रीन पार्टी अपने प्रमुख के लिए विज्ञापनों पर कुछ धन खर्च करती हैं तो इसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलेगा और पॉल को भी हाऊस ऑफ कोमनस में स्थान मिलने पर वे पार्टी के विचारों को जनता तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और अन्य पार्टी प्रमुखों की भांति अपनी पार्टी के लिए भी कई सार्थक कदमों में सहयोग दे सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.