लिंडा ओलेरी की सुनवाई जारी

- लिंडा पर चल रहा हैं दो लोगों की हत्या का केस

ओंटेरियो। लिंडा ओलेरी की सुनवाई आज भी जारी रही, ज्ञात हो कि लिंडा ओलेरी के ऊपर दो लोगों की हत्या का केस चलाया जा रहा हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंडा ने अपनी नाव को नदी के पानी में असावधानी पूर्वक चलाया जिससे अन्य नाव पर बैठे दो लोगों की दुर्घटना के कारण मौत हो गई। प्रख्यात बिजनेसमैन केवीन ओलेरी की पत्नी लिंडा ओलेरी पर लगे हत्या के आरोप का मुकदमा आरंभ होने से पीड़ितों से न्याय मिलने की आशा जताई हैं। ज्ञात हो कि 24 अगस्त, 2019 को लेक जोसेफ में जोकि उत्तरी टोरंटो में स्थित हैं लिंउा ओलेरी ने अपनी बोट से एक अन्य बोट को जोरदार टक्कर मारी थी जिसके कारण उसमें सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो गई थी, बताया जा रहा है कि इस बोट में तीन अन्य लोग भी सवार थे जो बुरी तरह से घायल हो गए थे। लिंडा के ऊपर कैनेडियन शिपींग एक्ट के अंतर्गत जानबूझकर लापरवाही के साथ बोट चलाने का आरोप लगाया गया और इस मामले को लेकर गत दिनों इस केस की सुनवाई भी आरंभ कर दी गई। उनके वकील ने कोर्ट में अपने पहले बयान में कहा कि यह दुर्घटना अंजाने में हुई भयंकर घटना थी, जिसके लिए लिंडा की आयु और कारणों को देखते हुए क्षमा प्रदान करना चाहिए। लिंडा के वकील ब्रेन ग्रीनस्पेन ने आगे कहा कि इस घटना में लिंडा की एड़ी की हड्डी में भी गहरी चोट आई हैं जिसके लिए उसे तुरंत सर्जरी की आवश्यकता हैं। इस हादसे में 64 वर्षीय गैरी पोलटास जो फ्लोरिडा निवासी था कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मृतक 48 वर्षीय सुजाना ब्रीटो की मृत्यु अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। इस बोट के चालक रिचर्ड रुह को भी बहुत गहरी चोटें लगी जिसका उपचार वह आज तक करवा रहे हैं, डॉक्टरों के अनुसार उनके चेहरे पर अनगिनत चोटें लगी थी। यह सुनवाई पूरी तरह से वीडियो कॉन्फ्रेन्सींग के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें केवल आरोपी और पीड़ितों के अलावा वकीलों को उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। वहीं बचाव पक्ष के वकील का दावां हैं कि लिंडा ने यह टक्कर जानबूझकर नहीं मारी दूसरी नाव ने किसी भी प्रकार की कोई लाईटींग नहीं कर रखी थी, जिसके कारण लिंडा को उस स्थान पर कोई भी नाव नहीं दिखी और उन्होंने तेजी से अपनी नांव को उस स्थान पर पुश कर दिया जिससे पानी में खड़ी नाव पर सवार दोनों नाविकों को गंभीर चोंटे आई, जिन्होंने उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के मार्ग में ही अपना दम तोड़ दिया। बचाव पक्ष अभी भी जांच में कमियां बता रहा हैं। जिसके उदासीन होने के कारण अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया और इससे मामला सुझने के स्थान पर और अधिक उलझ रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.