महामारी काल के कारण रिटायरमेंट के स्तरों पर इस साल आई कमी : आरबीसी

Retirement levels have come down this year due to pandemic: RBC

टोरंटो। आरबीसी इकॉनोमिक्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया कि इस साल की दूसरी तिमाही रिटायरमेंट के स्तरों को लागू करने पर विचार किया गया। देश के प्रमुख अर्थशास्त्री एंड्रू एगोपसोवीक्ज ने पत्रकारों को बताया कि महामारी के कारण इस वर्ष रिटायरमेंट पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत कम की गई, यह आंकड़ें पिछले वर्ष फरवरी 2020 से अभी तक के समय काल के मध्य जोड़े गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि महामारी में अनिश्चितता बने रहने के कारण ऐसा किया गया, कंपनियों ने नए कौशल की कम आपूर्ति के कारण उन्होंने पुराने कर्मियों को सीमित संख्या में ही रिटायरमेंट दी, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। एगोपसोवीवज का यह भी मानना है कि यह स्थिति इस वर्ष के अंत तक सामान्य हो जाएंगी जब सभी लोग वैक्सीनेट होकर सुचारु रुप से कार्य पर जाने लगेंगे और औद्योगिक व व्यवसायिक कंपनियां सुचारु रुप से कार्य करेंगी। कुछ कंपनियों ने अपने रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जिससे कुशल कर्मचारी अधिक समय तक कंपनी में बने रहें और उत्पादन में कोई कमी न आ सके। उन्होंने यह भी माना कि अधिक सेवानिवृत्तियों से पदों की रिक्तता भी बढ़ेगी और कंपनियों पर नए पदों को भरने की चुनौती बन जाएंगी इसके साथ साक्षात्कार आदि के आयोजन में भी खर्चा सुनिश्चित करना होगा, जिसे देखते हुए इन स्तरों पर विचार किया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.