पुराने सबमरीन के बदलाव के लिए कैनेडा लॉन्च करेगा प्रोग्राम

औटवा। द रॉयल कैनेडियन नेवी के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि जल्द ही पुराने सबमरीन के बदलावों के लिए कार्यवाही आरंभ की जाएंगी। पिछले दिनों कई विवादित बयानों के बाद इस बात पर आम सहमति बन पाई कि प्रोग्राम के लिए जल्द ही वैसलस की आवश्यकता हैं। कैनेडा की सुरक्षा को लेकर यह परिवर्तन बहुत अधिक जरुरी होने के कारण यह फैसला लिया गया। रक्षा और उद्योग सर्कलों का भी यहीं कहना हैं कि नए सबमरीन के आने से ही देश की सुरक्षा में नए आयामों को जोड़ा जा सकता हैं। अमेरिका के पड़ोसी होने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के प्रबंध करना भी एक बड़ी आवश्यकता माना जा रहा हैं। इस समय जहां दुनिया में कोविड-19 के नए वैरिएंटस के कारण चिंता का माहौल बना हुआ हैं, वहीं दूसरी ओर कई विदेशी ताकतों के बढ़ने के कारण कोई भी आपतिक स्थिति बनने का भी भय हैं, इसलिए कैनेडियन रक्षा मंत्रालय ने सर्वप्रथम समुंद्री सुरक्षा के लिए पुराने सबमरीनों के स्थान पर नए सबमरीन की कार्यवाही लॉन्च को अनुमति प्रदान कर दी हैं। कमांडर जॉर्डन होल्डर ने मीडिया को बताया कि नए सबमरीन के डिजाईनों पर कार्य आरंभ कर दिया गया हैं और इसका परिवर्तन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के नए सर्वे में यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया कि नए सबमरीन के निर्माण में सबसे पहले यह देखना होगा कि वह समुंद्र में परिवहन के लिए सुगम हो या सस्ती हो? आधुनिकतम सबमरीन के निर्माण को देखा जाएं तो उसमें धन अत्यधिक मात्रा में खर्च होगा जिसके वहन के लिए इस समय देश की अर्थव्यवस्था और रक्षा मंत्रालय को मिलने वाला अनुदान पर्याप्त होगा इन बातों पर अभी भी अशंका बनी हुई हैं। ज्ञात हो कि लिबरल सरकार की रक्षा नीति के अंतर्गत वर्ष 2017 के बजट में पारित किए गए रक्षा बजट में इस बात की चर्चा की गई थी और परंतु लगभग चार वर्ष बीत जाने के पश्चात इन खर्चों में प्रत्येक सबमरीन में लगभग 6 बिलीयन डॉलर का अतिरिक्त भार जुड़ जाने से स्थितियां और अधिक निराशाजनक हो गई हैं। लेकिन रक्षा मंत्रालय का अभी भी दावा है कि वर्ष 2030 तक इसे पूर्णत: बदलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएंगा।

You might also like

Comments are closed.