इस बार कोविड-19 संक्रमण का खतरा युवाओं को अधिक : डॉ. मूरे

ओंटेरियो। युवाओं के प्रति चेतावनी जारी करते हुए ओंटेरियो के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरेन मूरे का कहना है कि इस बार कोविड-19 संक्रमण में राज्य के युवाओं को सबसे अधिक खतरा देखा जा रहा हैं, प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में 19 से 29 वर्ष के युवाओं के मध्य कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा, उन्होंने यह भी माना कि अभी तक राज्य में 12 से 17 वर्ष के किसी भी बच्चे को वैक्सीन नहीं दी गई हैं। उन्होंने यह भी माना कि इस दौरान यदि स्कूलां और कॉलेजों आदि को खोलने की अनुमति दी जाती हैं तो यह किसी बड़े संकट को न्यौता होगा। इस बार युवाओं में मिलने वाला संक्रमण बिना किसी लक्षण वाला होने से जोखिम और अधिक बढ़ गया हैं, जिसे समझना होगा और इसके लिए जल्द से जल्द युवाओं को वैक्सीन के प्रति अधिक जागरुक करना होगा जिससे संकट को टालने के लिए आगे की कार्यवाही उचित प्रकार से की जा सके। मंगलवार को एक प्रैस वार्ता में बोलते हुए डॉ. किरेन मूरे ने कहा कि पिछले दिनों टोरंटो रिजन बोर्ड ऑफ ट्रेड के सीईओ जेन डी सिल्वा के बयान के अनुसार जल्द ही देश में वैक्सीन पासपोर्ट जारी करना चाहिए जिससे प्रवासी कर्मचारियों को कार्य पर पुन: बहाल किया जा सके और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी आशंका नहीं बनी रहें। मूरे ने यह भी माना कि केवल ओंटेरियो में प्रवेश के लिए वैक्सीन पासपोर्ट की अनिवार्यता उचित कार्यवाही नहीं हो सकती, उन्होंने यह भी माना कि इसके स्थान पर पूरे राज्य में उद्योगों को खोलने से पूर्व सभी 18 प्लस की 79 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीनेट करना होगा तभी लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग मिल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.