गेसपी प्रांत में जीई विंड टरबाइन प्लांट के विस्तार हेतु सरकार देगी 25 मिलीयन डॉलर : ट्रुडो

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कैनेडा में स्वच्छ तकनीक को बढ़ावा देने के लिए हम उचित नेतृत्व के साथ अपने देश के कौशल, ज्ञान और संसाधनों का प्रयोग करेंगे।

गैसपी, क्यूबेक। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा अपनी नई घोषणा के अंतर्गत केंद्र सरकार क्यूबेक के विकास में एक नई योजना को आरंभ कर रही हैं, इसके अनुसार जल्द ही जीई विंड टरबाइन प्लांट का विस्तार किया जाएंगा, जिसमें प्लांट में रोजगार के साधनों में वृद्धि  होगी और देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ेगी। सरकारी योजना के अंतर्गत इसमें केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार की भी साझेदारी सम्मलित होगी, इस बार क्यूबेक सरकार और प्लांट की स्वामी कंपनी एलएम विंड पावर भी इस योजना में साझेदारों की भांति कार्य करेगी। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कैनेडा में स्वच्छ तकनीक को बढ़ावा देने के लिए हम उचित नेतृत्व के साथ अपने देश के कौशल, ज्ञान और संसाधनों का प्रयोग करेंगे। क्यूबेक सिटी से लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर गैसपे में स्थापित इस प्लांट के विस्तार योजना में अन्य कैबीनेट मंत्रियों, स्थानीय सांसदों और केंद्रीय राजस्व मंत्री डायने लेबोउरथीलीयर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ाने वाले सभी प्लांटों के विकास में सहयोग की भूमिका ही भविष्य को और अधिक सुदृढ़ बनानें में सहयोग देगी। मानव जाति को बचाने और भविष्य के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए यह योजना सबसे अधिक सार्थक योजना सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी माना कि इस प्रकार की योजनाओं के विस्तार के लिए अन्य भ्रांतियों पर ध्यान नहीं दिया जाएं तभी श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे। वहीं विपक्ष इस योजना के लिए भी गलत प्रकार से अफवाहों को जन्म दे रहा हैं, जिस पर ध्यान नहीं देते हुए आगे की योजनाओं को देखना होगा। जानकारों का यह भी मानना है कि आगमी चुनावों में अपनी छवि सुधारने के लिए सरकार ने इस प्रकार की योजनाओं की घोषणा कर रही हैं।
वहीं दूसरी ओर कंसरवेटिवस का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए जो घोषणाएं की हैं उसकी विस्तृत चरणबद्ध जानकारी क्यों नहीं जारी की, इस योजना की फंडींग में भी केंद्र सरकार ने बडे घोटालों को जन्म दिया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छ: वर्षों से हम विपक्ष को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि सरकारी योजनाओं में सहयोग करें, परंतु वे समझने का प्रयास ही नहीं कर रहे और इसके विपरीत कैनेडियन जनता से उनकी बात को सुन रही हैं और समझ भी रही हैं, जनता का समझ आ रहा है कि उनका विकास किस पार्टी के साथ रहने में हैं, इसलिए जनता लिबरलस के समर्थन में सदैव ही खड़ी रही हैं और आगे भी खड़ी रहेगी। ज्ञात हो कि पिछले चुनावों में गैसपी से लिबरल पार्टी चुनावों में हार गई थी और ब्लॉक क्यूबेकोइस के प्रमुख प्रतिद्वंदी ने भी केवल 700 मतों से यहां चुनावों जीता था, इसलिए यह आशा जताई जा रही है कि इस बार के चुनावों में लिबरल पार्टी बहुमत में आ सकती हैं।

You might also like

Comments are closed.