राज्य कोविड-19 वैक्सीनेशन पासपोर्ट में करें सुधार : टोरी

टोरंटो । टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को जारी बयान में कहा कि सरकार द्वारा जारी वैक्सीन पासपोर्ट में अभी कुछ खामियां हैं जिसे सुधार के बाद लागू करने से यह बहुत अधिक उपयोगी सिद्ध होगा। ज्ञात हो कि विदेश यात्रा और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट को जारी करने के लिए सरकार ने इस योजना को आरंभ किया, परंतु कुछ खामियों के कारण ये पासपोर्ट लोगों को सुविधा देने के स्थान पर परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। वर्तमान पासपोर्ट में सरकारों द्वारा यह लिखा जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति वैक्सीनेट्ड हैं या नहीं, परंतु इसके स्थान पर उन लोगों को जारी ही नहीं किया जाएं जिन्हें पूर्ण वैक्सीन न लगी हो, इससे जिन लोगों के पासपोर्ट में यह लाईन लिखी होगी कि इन्हें वैक्सीन नहीं लगी हैं उन्हें भविष्य में कोई चिंता नहीं होगी। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले व्यक्ति के पुराने सभी रिकॉर्डस चेक किए जाते हैं जिससे उसे बहुत अधिक समय को खराब करना पड़ता हैं, जिससे बचने के लिए यह योजना सार्थक होगी। बुधवार को एक और संदेश में सॉलीसीटर जनरल सायलविया जॉनस ने कहा कि राज्यों को स्वयं ही वैक्सीनेशन के लिए अनिवार्यता जारी करनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को पासपोर्ट स्वत: ही जारी हो, जागरुकता की कमी के कारण अभी तक ऐसे बहुत से प्रवासी कैनेडियनस हैं जिन्होंने अभी तक इस प्रकार के वैक्सीन पासपोर्ट का निर्गम ही नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन किए व्यक्ति को वैक्सीन के प्रमाण के रुप में एक पेज उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें पूर्ण जानकारी होती हैं उसे ही मान्यता के रुप में पासपोर्ट के साथ उपयोग किया जाएं जिससे धन व समय दोनों की बचत होगी।

You might also like

Comments are closed.