लाल नहीं, इस शख्स के शरीर में बहता था हरा खून

टोरंटो, डॉक्टरों के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल था कि किसी शख्स के खून का रंग हरा कैसे हो सकता है। लेकिन जब आंखों के सामने हरा रंग का खून बह रहा हो तो यकीन करना ही पड़ता है।
ब्रेकिंग वर्ल्ड न्यूज के अनुसार, कैनेडा में सर्जन टीम एक मरीज का ऑपरेशन कर रही थी। जैसे ही सर्जनों ने अपना चाकू मरीज के शरीर से लगाया, वो भौचक्के रह गए। मरीज के शरीर से लाल रंग का खून नहीं, बल्कि हरा खून का निकलने लगा।
स्टार ट्रेक इंटरप्राइज के विज्ञानी स्पोक ने बताया कि 42 साल का ये मरीज माइग्रेन की बीमारी से पीडि़त है और बहुत अधिक मात्रा में माइग्रेन की दवाइयां लेता है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।
डॉक्टरों के मुताबिक, इस शख्स के पैर की सफल सर्जरी कर ली गई है और अब उसके खून का रंग भी सामान्य हो गया है। दरअसल ये शख्स माइग्रेन के लिए सुमार्टिप्टन की 200 एमजी की भारी मात्रा लेता था। जिसकी वजह से उसे एक अजीबोगरीब बीमारी सल्फाइमोग्लोबिनाइमिया हो गई थी।
वैंकुवर के सेंट पॉल अस्पताल के डॉक्टर अलाना फ्लैक्समैन ने बताया कि मरीज ने अब सुमार्टिप्टन की डोज लेनी बंद कर दी है और वो पूरी तरह से सामान्य हो गया है।

You might also like

Comments are closed.