टोरंटो स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से की अपील आगामी छुट्टियों में यात्राएं न करें
टोरंटो स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से की अपील आगामी छुट्टियों में यात्राएं न करें- अधिकारियों ने माना कि आगामी ईस्टर, पासओवर और रमजान आदि पर भौतिक रुप से एकत्र होने की गलती न करें : डॉ. ईलीन डी वीला
टोरंटो। टोरंटो अधिकारियों ने इस बार जनता से अधिक सावधानी बरतते हुए सार्वजनिक अपील जारी की हैं और कहा कि आगामी छुट्टियों में कहीं भी बाहर यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं, वैक्सीनेशन आरंभ हो गई हैं फिर भी सतर्कता अभी भी आवश्यक हैं इसलिए सावधानी में ही बचाव हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि आगामी ईस्टर पर लोगों का एकत्र होना किसी भी बड़े खतरे का निमंत्रण दे सकता हैं जिसके लिए वर्चुअल रुप से कार्यक्रमों का करना ही उचित होगा। देश की वरिष्ठ स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर से देश में कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है और यदि हम असावधानी बरतेंगे तो इससे निपटना कठिन ही नहीं अपितु भयानक हो जाएंगा इसलिए सतर्कता बरतना अनिवार्य हो गया हैं, विशेष रुप से स्प्रिंग ब्रेक और धार्मिक त्यौहार आने पर लोग नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नहीं हटते इसलिए उन्हें यहीं सलाह दी जा रही है कि अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए सावधानी अवश्य बरतें, सरकारें कई आयु सीमा के लोगों के लिए वैक्सीनेशन आरंभ कर रही हैं परंतु यह सुविधा अभी तक पूर्णत: व्याप्त नहीं हो सकी हैं इसलिए सावधानी बरतने में ही सभी की भलाई है। डी. वीला ने यह भी कहा कि वे लोगों को भयभीत नहीं कर रही अपितु केवल उन्हें आगामी संकट से आगाह करवा रही हैं जिससे जानबूझकर कोई संकट में न पड़े, विशेष रुप से वे जो आगामी छुट्टियों में कही बाहर जाने का विचार कर रहे हैं और नियमों का पालन करने का हवाला देकर आगामी योजनाएं बना रहे हैं, अत्यधिक निर्देश पालन करने के स्थान पर यदि सुरक्षित रुप से घरों पर ही रहें तो यह अधिक लाभकारी होगा। स्वास्थ्य प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो, अल्बर्टा और ब्रिटीश कोलम्बिया आदि राज्यों में संभावित 135 केस बी.1.1.7 के पहचाने गए हैं जिसकी जांच चल रही हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका में 13 केस बी.1.351 के मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। टेम ने यह भी बताया कि इस समय कई प्रकार के कोविड-19 के फैलने से कई बार डॉक्टरों को स्वयं इसकी पहचान नहीं हो पा रही, जिससे इसके प्रसारित होने में रोकथाम कर पाना कठिन हो रहा हैं। टेम ने यह भी बताया कि देश में टेस्टींग को बहुत बड़ी मात्रा में किया जा रहा हैं जिससे किसी भी नए प्रकार के संक्रमण को जल्द से जल्द पहचाना जा सके और इसके निवारण हेतु उपचार की कार्यवाही को भी प्रारंभ किया जाएं।
Comments are closed.