प्रीमियर फोर्ड के केंद्रीय वैक्सीनेशन प्रबंधन कार्यक्रम पर उठाई आपत्तियों को नकारा पीएम ट्रुडो ने

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा लगाए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि देश में वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से विपक्षी नेता बाज आएं, उन्होंने कहा कि फोर्ड द्वारा केंद्र सरकार पर वैक्सीन प्रबंधन में अव्यवस्था का आरोप एकदम गलत हैं और यह सवाल केवल राजनीति से प्रेरित हैं इस समय पूरी दुनिया आपस में सहयोग की नीतियों पर कार्य कर रहा है परंतु ओंटेरियो प्रीमियर द्वारा इस प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप गलत हैं। ज्ञात हो कि बुधवार रात्रि को लिबरल वर्चुअल फंडरेज मीटिंग के दौरान प्रापण मंत्री अनीता आनंद ने भी माना कि ऐसी टिप्पणियां देशवासियों को भ्रमित करने के लिए फैलाई जा रही है। अनीता ने सार्वजनिक तौर पर बताया कि जल्द ही देश को लाखों की संख्या में वैक्सीन की डोज प्राप्त होने वाली हैं जिसके कारण इस प्रकार की कुप्रबंधन या आपूर्ति में कमी संबंधी जवाब प्रीमियर को शोभा नहीं देते। उन्हें स्वयं ओंटेरियो वासियों को संयम व महामारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने के संदेशों का बढ़ावा देना चाहिए न कि केंद्र सरकार को बदनाम करने वाले संदेश प्रसारित करने चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड ने प्रधानमंत्री के उस बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पीएम ट्रुडो का यह कहना कि देश में वैक्सीन के पर्याप्त डोजस उपलब्ध है एक जोक हैं जिसके लिए जनता कभी भी पीएम ट्रुडो को माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि वैक्सीन आएं दुनिया में पांच माह से अधिक समय हो गया हैं परंतु अभी तक केंद्र सरकार इसका उचित प्रबंध नहीं कर सकी हैं और आएं दिन कंपनियों की आपूर्ति को लेकर कोई न कोई नया बवाल उठ रहा हैं जिसका सीधा प्रभाव कैनेडियनस के आम जीवन पर पड़ रहा है और कोविड-19 का दूसरा चरण तेजी से देश में अपने पैर पसार रहा है। प्रधानमंत्री ने इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि प्रापण मंत्री अनीता से उनकी वार्ता के पश्चात अब वे सुनिश्चित तौर पर कह सकते हैं कि जल्द ही देश में छ: मिलीयन से अधिक डोज पहुंच रही हैं जिससे और अधिक लोगों को वैक्सीनेशन से जोड़ा जाएंगा और देश में फैल रही आशंकाओं को समाप्त करने में मदद मिलेगी।  जानकारों के अनुसार इस सप्ताह मॉर्डना वैक्सीन की 846,000 डोजस प्राप्त होनी थी परंतु शिपमेंट में देरी के कारण यह आपूर्ति हुई नहीं जिस कारण से संबंधित क्लिनिकों को बंद करना पड़ा। कैनेडियन सरकार ने इस बारे में यह भी सुनिश्चित करते हुए कहा कि जल्द ही अमेरिका से फाईजर-बायोनटेक वैक्सीन की 1.2 मिलीयन डोजस की आपूर्ति होगी और इसके अलावा ऑक्सफोर्ड से एस्ट्रा जैनेका डोजस भी भारी मात्रा में आपूर्ति किया जाएगा। यॉर्क रिजन के अधिकारियों के अनुसार इन बंद हुए क्लिनिकों को 5 अप्रैल तक अवश्य खोल दिया जाएगा, जिसमें कोई भी आपत्ति नहीं होगी।

You might also like

Comments are closed.