वैक्सीनेशन में टोरंटो अन्य राज्यों से पीछे

- यहां अभी भी वैक्सीनेशन की आयु सीमा 80 वर्ष या उससे ऊपर पर टिकी हुई है

टोरंटो। टोरंटो लोक स्वास्थ्य ने अपनी ताजा रिपोर्ट में माना कि  क्षेत्र में अभी वैक्सीनेशन की आयु सीमा कम नहीं की गई हैं, जिससे यह प्रमाणित हो रहा है कि यहां के लोग वैक्सीन लेने में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। आंकड़ों के अनुसार भी अभी तक केवल 55.6 प्रतिशत सिटी नागरिकों का वैक्सीन पूर्ण हो पाया हैं। जबकि केवल नो प्रतिशत लोगों ने पूर्णत: वैक्सीन ले पाएं है। जबकि अभी यह संख्या बहुत अधिक होनी चाहिए। वहीं राज्य सरकार का मानना है कि ओंटेरियो में यह संख्या 77 प्रतिशत को पार कर चुकी हैं जो व्यक्ति 80 वर्ष से अधिक है उन्होंने वकसीनेश को सीमित समय के अंदर लेने के लिए प्रोत्साहित दिखे। प्रीमियर फोर्ड ने भी अपने संदेश में कहा कि लक्ष्य पूरा होने से पूर्व ही वे आयु सीमा 80 वर्ष घटाकर 75 से 79 तक कर दी गई है। मेयर जॉन टोरी ने भी माना कि वैक्सीन की जो रफ्तार ओंटेरियो में देखने को मिल रही हैं उससे यह प्रतीत हो रहा है कि वहां जल्द ही आयु सीमा और अधिक घटा दी जाएंगी और नए संक्रमितों के कारण यह निर्णय इतना जल्दी-जल्दी लिया जा रहा हैं और उन राज्यों में कठोर कार्यवाही के भी आदेश जारी किए जाएंगे जहां वैक्सीनेशन के प्रति लापरवाही बरती जा रही है।

You might also like

Comments are closed.