लंबे लॉकडाऊन के स्थान पर फोर्ड सरकार लगाएंगी एमरजन्सी ब्रेक
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार राज्य में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से एक बार फिर से संकट में घिरती नजर आ रही हैं सूत्रों का मानना है कि इस बार सरकार महीनों लंबे लॉकडाऊन के स्थान पर छोटे-छोटे एमजन्सी ब्रेकस लगाने पर विचार कर रही हैं। सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार जल्द ही प्रीमियर डाग फोर्ड इसकी घोषणा कर सकती है, माना जा रहा है कि पहला एमरजन्सी ब्रेक आगामी 3 अप्रैल से लागू हो सकता है। इस बार भी शटडाऊन जोन में लोगो को केवल घर के अंदर ही एकत्र होने की अनुमति होगी और किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घरों से बाहर केवल पांच लोगों को एकत्र होने की अनुमति होगी जिन्हें भी लॉकडाऊन के सभी नियमों का पालन करना होगा। राज्य में किसी भी शादी समारोह, फ्यूनरलस और किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के लिए केवल 15 प्रतिशत लोगों को एकत्र होने की अनुमति होगी जिन्हें अनिवार्य रुप से लॉकडाऊन के नियमों का पालन करना होगा और किसी भी नियम के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भरने का प्रावधान रखा गया है। इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सामग्रियों की दुकानें केवल 50 प्रतिशत ही खोली जा सकेगी, जिन्हें 25 प्रतिशत लोगों को एकत्र करने की अनुमति होगी। रेस्टॉरेंटस आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी और यदि कोई बाहर से आता है तो वे भी खाद्य या पेय सामग्रियों को टेक-आऊट कर सकता है। सूत्रों के अनुसार आगामी 12 अप्रैल को ग्रे जोन में आने वाले प्रांतों को खोल दिया जाएगा जबकि अन्य क्षेत्रों में बंदी कायम रखी जा सकती है। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल चिंता का विषय बन गया हैं, इसी प्रकार 421 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आईसीयू में भर्ती होना संकट की दस्तक दे रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया हैं और आगामी दिनों में स्थितियां अनियंत्रित नहीं हो जाएं इसके लिए यह एमरजन्सी ब्रेक लगाना अनिवार्य हो गया है। अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया हैं और टेस्टींग व वैक्सीनेशन को भी बढ़ाने के लिए नए निर्देश जारी कर दिए है। जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में स्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं परंतु कड़े निर्देशों और वैक्सीनेशन की रफ्तार से नियंत्रण रखने में मदद भी मिलने की आशा जताई जा रही है।
Comments are closed.