रेगीस का परिवार दोबारा करवाएंगा उसकी मौत की जांच

- अश्वेत लड़की रेगीस कोरचीनस्की-पाक्यूट ने पिछले वर्ष टोरंटो के एक भवन की बालकोनी से छलांग लगाकर कर ली थी आत्महत्या - परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि दबावपूर्ण माहौल बनाने के कारण लड़की ने उठाया यह कदम, परंतु एसआईयू ने अपनी जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों को बरी करने की सलाह दी और कहा कि पुलिस कर्मी निर्दोष हैं, पीड़िता थी मानसिक रोगी।

टोरंटो। अश्वेत युवती के साथ हुए अन्याय के लिए उसका परिवार एक बार फिर से टोरंटो पुलिस बल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रयास कर रहा हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष रेगीस कोरचीनस्की-पाक्यूट ने अपने घर की बालकोनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, घटना के पश्चात आई हुई पुलिस टीम ने सभी पहलुओं पर गौर करके ही इस घटना की एक रिपोर्ट तैयार की और उसमें स्पष्ट कहा कि रेगीस एक मानसिक रोगी थी जिसने गहरे अवसाद के कारण अपना जीवन नष्ट कर लिया और बालकोनी से छलांग लगा ली। सूत्रों के अनुसार रेगीस घटना से पूर्व अपनी बालकोनी में बैठी हुई थी और पुलिस द्वारा उससे की पूछताछ के बारे में सोच रहीं थी, परिजनों के अनुसार पुलिस ने बहुत ही गलत ढंग से एक दिन पूर्व उसके साथ बहुत ही गलत प्रकार से पूछताछ की जिससे उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई अन्य उपाय शेष नहीं रहा और वे अगले दिन तड़के में अपनी बालकोनी से कूद गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अश्वेत आदिवासी महिला के साथ हुए अन्याय को न्याय में बदलने के लिए पूरा परिवार प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने साक्षात्कार में मीडिया को बताया कि हम अवश्य चाहते है कि दोषी को इस बात के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले। 20 नवम्बर, 2020 को घटित इस दुर्घटना को याद करके आज भी इंसाफ की प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर रही हैं, जिन्हें पता लगाना पुलिस बल के लिए भी आवश्यक हो गया हैं।

You might also like

Comments are closed.