लॉकर रुम वीडियो के आधार पर सेंट. माईक यौन उत्पीड़न केस की सुनवाई दोबारा आरंभ हुई

टोरंटो। टोरंटो में स्थापित स्कूल के सभी उन सभी कैथॉलीक लड़कों को सजा मिलेगी जिन्होंने पीड़ित लड़के के साथ यौनाचार किया, ज्ञात हो कि सेंट. माईकल कॉलेज स्कूल में अक्टूबर और नवम्बर 2018 में यह दुष्कृत्य किया गया। जिसके लिए आरोपी लड़कों ने पीड़ित लड़के के साथ लॉकर रुम में यौनाचार किया। पैरवी करते हुए बचाव पक्ष के वकील ने इस बारे में बहस की भी मांग की। जबकि कोर्ट ने सबूत के तौर पर प्रस्तुत किए वीडियो को प्रमुख साक्ष्य मानते हुए इस कार्यवाही को दोबारा आरंभ करने की बात को स्वीकार किया। पीड़ित लड़के ने आरोप लगाया कि स्कूल की फुटबॉल टीम के दो खिलाड़ियों ने उसके साथ यौनाचार किया, उन्होंने पीड़ित लड़के को हथियार दिखाकर पहले डराया और फिर उसके साथ कुकृत्य भी किया। कोर्ट ने यह भी माना कि छात्रों ने पीड़ित छात्र के साथ 18 अक्टूबर, 2018 और 7 नवम्बर, 2018 को यह गलत कार्य किया गया, जिसकी सुनवाई पूरी होने के पश्चात ही आरोपी छात्रों की सजा को सुनिश्चित किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.