वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए भरे कई ऑनलाईन फॉर्मस अधूरे : अधिकारी
ओंटेरियो। क्यूबेक और ओंटेरियो के पंजीकरण अधिकारियों का दावा है कि पिछले दिनों कई पंजीकरण फॉर्मस अधूरे हैं जिससे उनका उचित रुप से पंजीकरण नहीं हो पाया हैं और वे पंजीकरण में विलंभ का सामना कर रहे हैं। ज्ञात हो कि देश के दो प्रमुख शहरों में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त वृद्धि का एक और कारण यह बताया जा रहा हैं कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की धीमी रफ्तार, परंतु सरकारी कार्यक्रमों में दोष लगाने वालों के जवाब में वैक्सीनेशन कार्यक्रमों से जुड़े अधिकारियों ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि इसमें अधूरी जानकारी के कारण पंजीकरण जल्दी से पूरा नहीं हो पा रहा हैं और अधूरी जानकारी के कारण पंजीकरण में विलंभ होना आम बात हो रही हैं और अन्य दलों का मानना है कि सरकार वैक्सीनेशन में विलंभ करके, अपनी लापरवाही को नहीं छुपा सकती। वहीं मेयर जॉन टोरी का भी इस बारे में कहना है कि आम लोग प्रिय जनों की भ्रांतियों पर अधिक ध्यान न दें बल्कि आपस में एक-दूसरे की सलाह और सरकारों के प्रत्यक्ष दावों के पश्चात ही अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केसों में बढ़ोत्तरी लोगों की लापरवाही और वैक्सीनेश्न नहीं माना भी बताया जा रहा हैं। टोरी ने यह भी बताया कि सरकार ने इस वैक्सीनेशन से जुड़ने वालों की संख्या में कमी करके इसे 25$ आयु के व्यििक्तयो तक सीमित करने पर विचार चल रहा हैं। अधिकारियों का यह भी कहना रहा कि गत रविवार को इन साईटों पर बहुत अधिक मात्रा में आवेदनों की भरमार रही, जिनकी जांच अभी शेष हैं। आंकड़ों में यह भी बताया जा रहा है कि क्यूबेक में अभी तक 80 साल की आयु वाले लोगों में 76 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं, जबकि 70 साल की आयु वाले लोगों को दिए जाने वालों का आंकड़ा 52 प्रतिशत तक पहुंचा हैं। वहीं 60 से 69 प्रतिशत वैक्सीन प्राप्त करने वालों की संख्या केवल 17 प्रतिशत पर अटकी हुई हैं। क्यूबेक सरकार का मानना है कि इन प्रतिशतता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हैं। जानकारों के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होने के बावजूद भी रविवार को नए कोविड-19 के मामले एक हजार से पार हो गए जोकि गहन चिंता का विषय हैं।
Comments are closed.