प्रीमियर फोर्ड और वित्तमंत्री ने की नियाग्रा फाल्स के लिए नए निर्देशों की घोषणा

ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर फोर्ड और वित्तमंत्री व पर्यटन मंत्री की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में नियाग्रा फाल्स के लिए नए निर्देशों की घोषणा की गई। सोमवार को इस बारे में ताजा जानकारी देते हुए प्रीमियर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में 5,000 तक पहुंचने के पश्चात हर प्रांत में हड़कंप मच गया हैं। आंकड़ों के अनुसार गत शनिवार और रविवार क्रमश: 2400 और इससे अधिक मामले मिलने से नई घोषणाओं को जारी करने की आवश्यकता पड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में माना कि गत जनवरी के पश्चात से अब तक आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या सबसे अधिक हो चुकी हैं। ओंटेरियो में भी इन दिनों बहुत अधिक केसों की वृद्धि देखी जा रही हैं, परंतु फिर भी यहां आउटडोर डाईनिंग और फिटनस क्लासस को नियमों के अंतर्गत खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीयन ईलीयॉट ने भी अपने संबोधन में कहा कि एस्ट्रा जैनेका वैक्सीन की नई खेप ओंटेरियो में प्राप्त होने से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को और अधिक प्रगति मिलेगी और इससे अन्य हजारों लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा सकेगा।   परंतु सूत्रों ने यह अवश्य माना कि यदि इस बारे में कुछ समय पूर्व ही सतर्कता अपनाई जाती तो देश में मरने वालों का आंकड़ा बहुत अधिक नहीं होता और इसे अंत तक संभाला जा सकता था। परंतु केंद्र और राज्य की आपसी समन्वयता की कमी के कारण इस बात को अधिक गंभीरता से नहीं लिया गया और केवल एक वर्ष में इतनी अधिक मौतें हुई जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए अधिक सेे अधिक बचाव कार्यों का उल्लेख किया।

You might also like

Comments are closed.