डॉ. नॉरमन बारवीन के विरुद्ध कोर्ट केस की सुनवाई हुई पूरी
- आरोपी डॉक्टर संबंधित परिवारों के परिजन डोनरों के स्थान पर अपना वीर्य करता था फर्टीलिटी प्रक्रिया में प्रयोग
टोरंटो। डॉ. नॉरमन बारवीन के विरुद्ध कोर्ट केस का फैसला सुनाते हुए पीड़ितो को 13 मिलीयन डॉलर से अधिक प्रस्ताविक सेटलमेंट के आदेश के साथ पीड़ित परिवारों ने डॉ. नॉरमन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले कई वर्षों से यह डॉक्टर वीर्य डोनरों के स्थान पर अपना वीर्य प्रयोग कर अनेक महिला मरीजों के साथ फर्टीलिटी प्रक्रिया को पूरा करता था। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में डेवीना, डेनीयल और रीबेका डिक्सन ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसमें बताया गया रीबेका बारवीन की बायोलॉजिकल बेटी हैं। जिस केस की व्याख्ति जांच होने पर पाया गया कि डॉ. बारवीन अन्य कई मरीजों के साथ भी अपना वीर्य प्रयोग कर फर्टीलिटी प्रक्रिया करते थे, जबकि उन्हें बताते कि उनके डोनर द्वारा यह वीर्य दिया गया था। इस संबंध में आरोपी डॉक्टर के ऊपर गत वर्ष 1 नवम्बर से कोर्ट कार्यवाही आरंभ कर दी गई थी जिसकी कार्यवाही लगभग 120 दिन में पूरी की गई। कोर्ट ने माना कि यह बहुत गलत कार्य हुआ और संबंधित मरीजों के साथ यह एक प्रकार का मानसिक धोखा था जिसकी भरपाई केवल सजा से नहीं की जा सकती, इसलिए आरोपी डॉक्टर को जुर्माना भरकर मरीजों की मानसिक पीड़ा को कुछ हद तक कम करना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉ. बारवीन को अपना लाईसेंस देना होगा और ओंटेरियो मेडिकल नियामक से अपना नाम वापस लेना होगा, इसके अलावा उन्हें अभी फिलहाल 10,000 डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया गया।
Comments are closed.