6 अगस्त से कैनेडियन बॉर्डर वर्कर्स कर सकते हैं हड़ताल : यूनियन
- हड़ताल के पक्ष में मतदान करके कर्मचारियों ने जताई सहमति
औटवा। कैनेडियन बॉर्डर सर्विस एजेंसी के वर्करों की यूनियन ने यह स्पष्ट कर दिया हैं कि जल्द ही उनकी यूनियन हड़ताल पर जा सकती हैं, इस यूनियन में 9000 सदस्य कार्यरत हैं, सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डरस रिओपनींग नीति के विरोध में संस्था ने यह फैसला किया हैं। इस हड़ताल में पब्लिक सर्विस एलाइंस ऑफ कैनेडा और इससे संबंधित व प्रवासी यूनियनें भी शामिल होगी। यूनियन का कहना है कि सरकार ने तीन दिन पूर्व कैनेडियन सीमाओं से सभी वैक्सीनेट्ड अमेरिकनस को आने की अनुमति दे दी और इसके लिए उन्हें क्वरंटीन होने की भी कोई आवश्यकता नहीं। इस घोषणा के पश्चात कर्मचारियों के असमय अत्यधिक जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाएगा। ज्ञात हो कि पीएसएसी-सीआईयू के 5500 सीमा सेवा अधिकारी, 2000 मुख्यालय स्टाफ और कैनेडा पोस्ट के अन्य कर्मचारी इस हड़ताल के कारण अपना कार्य नहीं करेंगे। यह भी पता हो कि संबंधित कुछ संस्थाएं जून से ही हड़ताल के लिए बात स्वीकार रही हैं। यूनियन का यह भी कहना है कि दिसम्बर में दोनों ओर से कई नियमों के टूटने पर भी केंद्र सरकार ने उचित कार्यवाही नहीं की जिसके कारण भी उन्हें सरकार के प्रति गहरा रोष हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार आगामी 9 अगस्त से कैनेडा में सभी प्रकार के अमेरिकनस पूर्ण वैक्सीनेट्ड होकर प्रवेश कर सकते हैं। यूनियन का यह भी मानना है कि इस प्रकार से बिना प्रबंध के बॉर्डरों के खोल देने से ट्रैफिक जाम हो जाएगा और उस स्थिति से संभलने के लिए उचित प्रबंध करना आवश्यक हैं। ज्ञात हो कि आगामी 7 सितम्बर तक अन्य देशों के उन नागरिकों को भी कैनेडा में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने पूर्ण वैक्सीनेट्ड कर लिया हो।
Comments are closed.