कोविड-19 के कारण मुशकोका जिले के समर कैम्प को बंद किया गया
टोरंटो : मुशकोका वूडस कैम्प में अपने बेटे को दोपहर 3 बजे छोड़कर आने वाली शैरी माए गुथेरी का कहना है कि उन्हें उस समय बहुत अधिक हैरानी हुई जब केवल दो घंटे के बाद कैम्प से फोन आ गया कि वह अपने बेटे को वापस घर ले जाएं, इसका प्रमुख कारण कैम्प में कोविड-19 के बढ़ते केसो का बताया जा रहा हैं। सोमवार को जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि मुशकोका प्रांत में आयोजित इस समर कैम्प में फिलहाल कुछ नए कोविड-19 के मामले आएं हैं परंतु सावधानी के तौर पर सभी प्रतिभागियों और स्टाफ को कोविड-19 टेस्ट के लिए सलाह जारी कर दी गई हैं, कैम्प का आयोजन अभी चार सप्ताह पूर्व ही किया गया था और यह माना जा रहा हैं कि इसके अभी अगले 5 सप्ताह तक और चलने की आशा थी, परंतु कोविड-19 के मामले अधिक होने पर सावधानी के तौर पर इसे बंद करना ही उचित निर्णय समझा गया। सभी प्रतिभागियों को जल्द से जल्द सुरक्षित टेस्टींग के मानकों को मानते हुए यह निर्णय लेना होगा कि वह पूर्ण रुप से इस संक्रमण से दूर हैं और उसके पश्चात ही अन्य कार्यों में शामिल हो।
कैम्प के अध्यक्ष जोन मक्आउले ने पत्रकारों के बताया कि यदि कोई भी बच्चा या स्टाफ सदस्य पॉजिटीव भी हो जाता है तो घबराएं नहीं और जल्द ही अपना उपचार आरंभ करवाएं, इससे आपका संक्रमण अधिक नहीं फैलेगा और एक-दो दिन में वे सुचारु हो सकते हैं। उन्होंने इस बात पर भी खेद जताते हुए कहा कि,”मुझे सबसे अधिक दु:ख बच्चों के लिए हो रहा हैं जो पिछले दो वर्षों से घरों में कैद थे और जैसे ही समर कैम्पों का आयोजन हुआ तो ये बच्चे बहुत अधिक प्रसन्न नजर आएं क्योंकि पिछले वर्ष समर कैम्पों के आयोजन के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था और इस वर्ष भी आयोजकों से यह संतुष्टि पूरी करवा ली थी कि यदि किसी भी कैम्प में कोविड-19 के नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होते है तो उसे फौरन बंद कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले माह 4 जुलाई को सिटी द्वारा इन समर कैम्पों के आयोजन को स्वीकृति देते हुए यह आशा जताई थी कि इससे बच्चों की बोरियत को कुछ हद तक कम करने में कामयाबी मिल सकेगी। जॉन टोरी ने भी यह कहा कि पूरे राज्य में एक समर कैम्प के बंद होने का प्रभाव अन्य क्षेत्रों पर नहीं होगा केवल कोविड-19 के केसों पर नजर रखी जा रही हैं और जहां ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं उन स्थानों को बंद करने की घोषणा की जा रही हैं जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा के कारण जनता बेहाल न हो।
Comments are closed.