फॉरटीन के आरोपों पर रक्षा प्रमुख ने रखा अपना पक्ष
वैनकुअर — कैनेडा के कार्यकारी रक्षा प्रमुख ने स्वयं अपने हाथ से लिखे असाधारण टिप्पणियां की मदद ने मेजर जनरल डैनी फॉरटीन के केस को सुलझाने में कोर्ट की मदद की, इस रिपोर्ट में माना कि यौन उत्पीड़न के केस में राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण इसमें अधिक कामयाबी नहीं मिल पाई, परंतु मेजर जनरल डैनी फॉरटीन ने अवश्य ही गलत कार्य किए जिसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मध्य मार्च से मध्य मई तक के प्रपत्रों को एकत्र किया गया जिसमें 100 पृष्ठों के दस्तावेजों में इस पूरे कृत्य को रुपरेखा तैयार की गई। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपों की जानकारी के लिए अभी तक किसी भी तथ्य का प्रमाण नहीं दिया गया हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के गलत कार्यों पर बोलना बहुत अधिक आवश्यक हो गया था, तभी इसके प्रभाव में फॉरटीन को कोविड-19 वैक्सीन के प्रमुख पद से हटाया गया, 14 मई से आरंभ यौन उत्पीड़न के मामले की सुनवाई भी आरंभ कर दी गई हैं और माना जा रहा है कि इस मामले का फैसला जल्द ही कोर्ट द्वारा कर लिया जाएगा। फॉरटीन के वकील ने इस आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए माना कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए, पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके वकील इस मामले की सुनवाई में यहीं मान रहे हैं फॉरटीन ने कोई अपराध नहीं किया हैं और उनके सहयोगी कर्मचारियों ने उन्हें फंसाने के लिए यह पूरा कार्यक्रम निष्पादित किया हैं। फिलहाल उन्हें पीएचएसी के पद से हटाया गया हैं, विभाग ने माना कि यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी से यह कार्य हुआ है तो बहुत ही शर्मनाक और सभी को आश्चर्यचकित करने वाला हैं। 18 मार्च को दाखिल आरोप पत्र के पश्चात स्थितियां अभी तक संभलने में नहीं आ पाई हैं जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments are closed.