अंद्राबी के भतीजों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

इस्लामाबाद,पाकिस्तानी पुलिस ने तालिबान और अलकायदा से संबंध होने के संदेह में कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के दो भतीजों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन वे अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं। अंद्राबी कश्मीर में दुख्तरान ए मिल्लत की प्रमुख है।
डॉन अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अधिकारी अभी तक अंद्राबी के भतीजों इर्तियाज अन नबी गिलानी और मुजाहिद गिलानी और उनकी पत्नियों को खोज निकालने में विफल रहे हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शनिवार को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में सेक्टर जी-15 स्थित मकान ‘गिलानी मंजिल’ पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम पर फायरिंग करते हुए इर्तियाज फरार हो गया जबकि अंद्राबी के भाई जियाउल हक का बेटा सैयद शोएब गिरफ्तार कर लिया गया। यह पहला मौका है जब किसी कश्मीरी अलगाववादी नेता के रिश्तेदार को इस्लामाबाद में पकड़ा गया है। अखबार में कहा गया है कि वे अलकायदा और तहरीके तालिबान पाकिस्तान के सहयोग से आतंकी गतिविधि की योजना बना रहे थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने घर से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा और चार छोटे निगरानी ड्रोन बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ विदेशी खातों का भी पता चला है। गिरफ्तार किया गया शोएब कुछ सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से इस्लामाबाद पहुंचा था। सूत्रों ने बताया कि गिलानी परिवार श्रीनगर का रहने वाला है जो 1989 में गुलाम कश्मीर के मीरपुर चला गया था। वहां से तीन साल बाद मुजफ्फराबाद और एबटाबाद होते हुए हव इस्लामाबाद में आकर बस गया था।
इस बीच, श्रीनगर में दुख्तरान ए मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने अपने दो रिश्तेदारों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार किए जाने का दावा किया। उनके इस संगठन का उद्देश्य कश्मीर में इस्लामी कानून को लागू कराना और भारत से कश्मीर का अलगाव कराना है।

You might also like

Comments are closed.