कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट सिस्टम को लागू करना चाहती हैं कैनेडियन बिजनेस लॉबी
टोरंटो। क्यूबेक सरकार के पश्चात अब कैनेडियन बिजनेस लॉबी ने भी देश में कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट सिस्टम को लागू करने की मांग उठाई हैं। कैनेडियन चैम्बर ऑफ कोमर्स का मानना है कि वैक्सीन पासपोर्ट या डिजीटल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र ही एक ऐसा उपाय है जिससे विदेशियों के आवा-जाही से देश में पूर्ण सुरक्षा का माहौल बना रहेगा और किसी भी प्रकार के नए वैरिएंट के प्रसारित होने का खतरा भी नहीं बनेगा। बताया जा रहा है कि पिछले दिनो से राज्य में मिश्रित वैक्सीन लेने पर जोर बना हुआ हैं, इसलिए जिन लोगों को इससे पूर्व फाइजर – बायोटेक वैक्सीन लगी हैं वे दूसरी डोज भी संबंधित वैक्सीन की लगें। इसके अलावा दवा कंपनियों का यह भी दावा है कि इस समय अन्य कंपनियां केवल अपने लाभ के लिए काम कर रही हैं और इस समय को भी गलत सूचना लाखों पर गलत प्रभाव ही ड़ालेगी। इसलिए समय है कि देश में मौजूदा विकल्पों को देखते हुए जल्द से जल्द मॉर्डना का प्रयोग कर इसका लाभ प्राप्त करें।
इसी प्रकार मिडलसेक्स-लंदन में भी मॉर्डना की लगभग 21,300 खुराखें मौजूद हैं जो आगामी दिनों में एक्सपायर हो रही हैं, सरकार ने वहां के लोगों से अपील की हैं कि वे मॉर्डना वैक्सीन को लेकर ही अपनी बुकिंग करवाएं जिससे उसकी खपत अधिक से अधिक हो सके। प्रांत के वरिष्ठ डॉक्टर क्रिश मैकी का कहना है कि हम नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार से वैक्सीनों को बर्बाद किया जाएं इसके लिए जल्द से जल्द इसके उपयोग पर ध्यान दिया जा रहा हैं, उन्होंने यह भी माना कि अब संभव नही कि इसे अन्य किसी देश में निर्यात किया जा सके, इसलिए इसकी खपत अब अपने ही प्रांत में करनी होगी जिसके लिए लोगों से सहयोग मांगा जा रहा हैं और आशा जताई जा रही हैं कि एक्सपायर होने से पूर्व इन वैक्सीनों की खपत कर ली जाएंगी।
Comments are closed.