सिविक होलीडे पर 200 से अधिक ओवरडोज संदिग्धों की शिकायत मिली : टोरंटो पब्लिक हैल्थ
टोरंटो। टोरंटो पब्लिक हैल्थ द्वारा जारी ताजा बयान में यह माना गया कि एक बार फिर से देश में नशे के ओवरडोज लेने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती प्रतीत हो रही है। आंकड़ों के अनुसार सिविक होलीडे में लोन्ग वीकेंड में लगभग 200 से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए जिन्होंने ओवरडोज लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाई थी। इसमें से 172 नशे संबंधी ओवरडोज की कॉलस गत 30 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य आई, जिसमें से अधिकतम 50 कॉल 30 जुलाई को प्राप्त की गई जोकि एक रिकॉर्ड है। वर्ष 2017 के पश्चात से यह संख्या 24 घंटे में मिलने वालों कॉलों में से सबसे अधिक मानी जा रही है।
इस मामले की जांच के लिए टोरंटो के ड्रग चैकिंग सर्विस विभाग को भी रिपोर्ट सौपने के लिए कार्यवाही आरंभ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिससे मामले की उचित जांच सामने आ सके। इस बार प्राप्त मामलों में लोगों द्वारा अधिकतम रुप में लेने वाले नशीले पदार्थ में कारफेनटेनीयल, ईटॉनीटाजेने और आईसोटोनीटाजेने और ईअीजोलम आदि प्रमुख रुप से शामिल है। टोरंटो पब्लिक हैल्थ ने यह भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों तक आसानी से इस प्रकार के नशीले पदार्थों का पहुंचना बहुत बड़ी समस्या हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना अनिवार्य हो गया है। देश की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरेन मूरे ने भी माना कि इस समय देश महामारी के संकट से जूझ रहा हैं उसके उपरांत इस प्रकार से नशे का गहराता संकट आपदा की घड़ी में और अधिक बढ़ोत्तरी कर सकता हैं जिसे रोकना आवश्यक हो गया हैं।
Comments are closed.