बिश्केक में मिलेंगे अजीज और खुर्शीद
इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शीर्ष विदेश नीति सहयोगी सरताज अजीज शुक्रवार को बिश्केक में द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श के लिए एसीओ बैठक से इतर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करेंगे। विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अजीज और खुर्शीद द्वारा इस माह के अंत में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास किए जाने की संभावना है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में गुरुवार को बताया कि अजीज शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर बिश्केक में खुर्शीद से मिलेंगे। बैठक के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि यह व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित होगी।
सूत्रों ने बताया कि अजीज और खुर्शीद न्यूयार्क में प्रधानमंत्रियों की प्रस्तावित बैठक के बारे में चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं द्वारा नियंत्रण रेखा पर तनाव और लंबित मुद्दों के समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने के उपायों पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।
खुर्शीद के साथ गए भारतीय पत्रकारों को संयुक्त सचिव अजय बिसारिया ने बताया कि विदेश मंत्री किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाबेक अतमाबेव और विदेश मंत्री एरलान अबदयालेव समेत विश्व नेताओं के साथ कई बैठक करेंगे।
Comments are closed.