पाकिस्तान मारगेला हिल्स में दो राजधानियों का निर्माण करेगा

इस्लामाबाद, पाकिस्तान 12 अरब डॉलर की एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है जिसके तहत खूबसूरत मारगेला हिल्स पर दो राजधानी शहरों का निर्माण किया जाएगा और इन्हें एक सुरंग के जरिए इस्लामाबाद से जोड़ा जाएगा।
द न्यूज डेली की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मैगा परियोजना में रावलपिंडी और इस्लामाबाद के बीच दो रिंग रोड का निर्माण और रावलपिंडी के रावत में एक नए हवाई अडडे का निर्माण भी शामिल है। इस परियोजना को अंतिम रूप दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री खुद इसकी घोषणा करेंगे।
सीडीए एक आर्थिक जोन तथा बहुउद्देशीय जोन की स्थापना के लिए 25 हजार एकड़ जमीन का भी अधिग्रहण करेगा और यह भी इसी मैगा परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना को एक लिमिटेड कंपनी, पाकिस्तान एवेन्यू डेवलपमेंट कंपनी के जरिए लागू किया जाएगा जिसे हाल ही में सीडीए बोर्ड ने मंजूरी दी है।

You might also like

Comments are closed.