सीरिया मसले पर केरी-सरजेइ लावरोव ने की मुलाकात

ap_john_kerry_sergei_lavrov_ll_130809_16x9_992मास्को-जिनेवा, सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में लाने के प्रयास गुरुवार को जिनेवा में शुरू हुए जहां अमेरिका तथा रूस के शीर्ष नेताओं ने किसी तरह के सैन्य हस्तक्षेप को टालने के लिए मास्को के चार चरण की योजना पर बातचीत की।
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजा संकट पर अमेरिकियों से निजी तौर पर अपील की। जिनेवा में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सरजेइ लावरोव के बीच चार चरण की योजना पर वार्ता कल भी होगी और यह शनिवार तक जारी रह सकती है। रूस की योजना में सीरिया के रासायनिक हथियार रोकथाम संगठन में शामिल होना भी शामिल है।
इस वार्ता में योजना का मसौदा तैयार होना है कि सीरिया कब और कैसे रासायनिक हथियारों के जखीरों को सौंपेगा। मास्को द्वारा इस सप्ताह की शुरूआत में पेश की गई योजना का उद्देश्य सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ अमेरिका नीत सैन्य हमले को रोकना है। अमेरिका असद को 21 अगस्त को दमिश्क के बाहर रासायनिक हथियार से 1500 नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार मानता है।
रूस के कोम्मरसेंट डेली अखबार ने गुरुवार को पहली बार सीरियाई प्रशासन के रासायनिक हथियारों की सुपुर्दगी के लिए अमेरिका को रूस द्वारा दी गई चार चरणीय योजना की जानकारी सार्वजनिक की।

 

You might also like

Comments are closed.