आवासीय स्कूल डिजाइनर के नाम पर चल रहे पार्क का बदला जाएं नाम : सिटी ऑफ बरलींगटन
टोरंटो। पिछले महीनों देश में कई ऐसे प्रमाण मिले कि आवासीय स्कूल प्रशासन में कई ऐसे व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने नस्लभेद को बहुत अधिक प्रोत्साहित किया। ओंटेरियो के आवासीय स्कूल और अन्य संबंधित स्कूलों में भी सैकड़ो बच्चों के कंकालों के मिलने से यह बात स्पष्ट हुई कि आवासीय स्कूल की प्रशासनिक टीम पूर्ण रुप से नस्लभेद को प्रोत्साहित करने वाली थी और उन्हीं के कारण इतने अधिक मासूम बच्चों की मौत का किसी को पता तक नहीं चला।
सिटी ऑफ बरलींगटन के सदस्यों ने मांग उठाई है कि शहर के प्रख्यात पार्क का नाम आवासीय स्कूल के डिजाइनर पर रखना अब कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके लिए अवश्य ही कार्यवाही होनी चाहिए और इसके परिवर्तन को अंतिम रुप दिया जाएं। ज्ञात हो कि आगामी 11 सितम्बर को इस संबंध में एक मतदान आयोजित किया जाएगा जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि इस पार्क का नाम क्या रखा जाएं और जल्द ही इसे बदल दिया जाएं।
Comments are closed.