कोविड-19 के केसों में वृद्धि के पश्चात पील प्रांत ने घोषित किए नए सार्वजनिक स्वास्थ्य नियम

ब्रैम्पटन। पील प्रांत के लोक स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए आपातकाल के निर्देश जारी करने पर विचार किया हैं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जल्द ही सामाजिक एकत्रीकरण पर लोगों के लिए नए निर्देश जारी होंगे जिससे वे अगले कुछ दिन उन्हें वहीं नियम मानने होंगे। फिलहाल प्रांत में बाहरी गेदरींग के लिए अधिकतम 100 लोगों की संख्या को अनुमोदित किया गया हैं, यह संख्या उन क्षेत्रों के लिए होगी  जहां दो या दो से अधिक कोविड-19 केस मिले हैं इसके अलावा अधिक केसों के लिए नियम अलग हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट चैक करते रहे।

डॉ. लोह ने अपने बयान में भी माना कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए प्रांत में होने वाले बड़े सामाजिक कार्यक्रमों के लिए पुन: निर्देश जारी करने का समय आ गया हैं, उनके अनुसार क्षेत्र में होने वाले बड़े कार्यक्रमों जैसे शादी समारोह, फ्यूनरल, स्पोर्टिंग इवेंटस आदि में लोगों के जमावड़े के लिए पुन: निर्देशों की गणना होनी चाहिए और स्थितियां देखते हुए उन्हें जारी किया जाएं, जिससे आने वाले संकट से बचा जा सके। डॉ. लोह ने यह भी बताया कि प्रांत में पिछले एक सप्ताह के अंदर ही कोविड-19 की पॉजिटीवीटी दर 2.7 प्रतिशत से बढ़कर 4.1 प्रतिशत हो गई हैं, जिससे संतुलित रखने के लिए कारगर उपाय अधिक आवश्यक हैं, इस बारे में जल्द ही सार्वजनिक नियमावली आने की संभावना भी जताई गई हैं।

You might also like

Comments are closed.