सिटी में लगे आधुनिक कैमरों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी के अनुसार पिछले एक वर्ष में सिटी में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम हुआ हैं और लोगों की तेज रफ्तार को कम करने के लिए पूरी सिटी में लगे ऑटोमेट्ड एनफॉर्समेंट कैमरों का बहुत बड़ा हाथ हैं। टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सिटी की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने में सफल हो रहे हैं, उनके अनुसार शहर की गलियां पहले से अधिक सुरक्षित हुई हैं और अब यहां सड़क दुर्घटनाएं भी कम हो रही हैं। इस कमी की व्याख्या करते हुए उन्होंने माना कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहनों की रफ्तार होता था जिस पर अनियंत्रित होते ही बड़ी दुर्घटनाएं घट जाती थी, परंतु अब आधुनिक कैमरों के कारण सड़क पर दौड़ते वाहन की रफ्तार सामान्य से बढ़ते ही चालक के पास अपने आप चालान कटकर आ जाएंगा जिसके डर से चालक पिछले एक वर्ष में बहुत अधिक सुधरे हैं, अब प्रत्येक चालक जुर्माने के डर से अपने वाहन की रफ्तार सामान्य रख रहे हैं।
ज्ञात हो कि इस प्रकार के कैमरों का स्थापन वर्ष 2020 के प्रारंभ में किया गया था, जिसके पश्चात भी पिछले वर्ष 36 प्रतिशत वाहनों की रफ्तार सामान्य से अधिक पाई गई, परंतु इस वर्ष जब लोगों में इसका भय व्याप्त हो रहा हैं तो रफ्तार में कमी देखी जा रही हैं। गौरतलब है कि देश में लोगों की असमय मौत का एक बड़ा कारण सड़क दुर्घटना हैं जिसके लिए कई प्रकार की योजनाओं का प्रारंभ किया जाता रहा हैं, परंतु जितनी सफलता इस कैमरे के लगने के पश्चात सिटी ऑफ टोरंटो को मिली हैं उतनी अन्य किसी योजना में नहीं मिल पाई थी, टोरी ने यह भी कहा कि सिटी अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित व सुचारु परिवहन प्रणाली देना चाहता हैं इसके लिए लोगों का सहयोग सबसे बड़ी सहायता हो सकती हैं
Comments are closed.