तापमान बढ़ने के कारण टोरंटो पूलस के घंटों में की गई वृद्धि
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगरवासियों को कुछ और राहत देने की घोषणा करते हुए सिटी के आठ पूलस को अपने कार्य घंटों में बढ़ोत्तरी की अनुमति जारी कर दी हैं, जिससे लोगों को इस ह्यूमस भरे मौसम में कुछ अधिक राहत मिल सके। ज्ञात हो कि इन दिनों स्थानीय लोगों को गर्म हवाओं और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं जिसके कारण अलेक्स डफ, एलेक्जेंडर पार्क, जियोवानी कैबोटो, मक्ग्रेजोर, मोनार्च, पार्कवे फॉरेस्ट, स्मिथफिल्ड और सनीसाईड को रात्रि 11:45 तक खोलने की अनुमति जारी की गई हैं।
पर्यावरण कैनेडा ने भी इस बात की घोषणा की है कि अभी आगामी कुछ दिनों तक और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उनके अनुसार इस समय सिटी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हैं परंतु लोगों को 38 डिग्री तक गर्मी का अहसास हो रहा हैं क्योंकि वातावरण में बहुत अधिक आर्द्रता होने से ह्यूमस बढ़ रहा हैं। समय में बढ़ोत्तरी को गुरुवार से लागू कर दिया गया हैं, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को कुछ अधिक समय तक पूलस साईट पर बैठकर प्राकृतिक ठंडक का अहसास मिल सके और वे इस समय को अच्छे से बीता सके। स्वास्थ्य विभाग ने भी माना कि अत्यधिक गर्मी के अहसास से कई बड़ी बीमारियों के होने का खतरा बना रहता हैं, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती हैं कि वे संभवत: जितना हो सके ठंडे पदार्थों का सेवन करें और बॉडी टैम्परेचर सामान्य रखने का प्रयास करते रहें।
Comments are closed.