ममता ने छात्रा की मां को कार्रवाई का दिया आश्वासन

कोलकाता, दमदम के एक स्कूल में कक्षा पांच की एक लडक़ी की बुधवार को हुई मौत के बाद क्रुद्ध अभिभावकों ने तोडफ़ोड़ की, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक छात्रा की मां को आज आश्वासन दिया कि वह मामले पर गौर करेंगी। छात्रा को पिछले हफ्ते वरिष्ठ छात्राओं ने शौचालय में कथित रूप से बंद कर दिया था।
स्कूल कार्यालय में अभिभावकों द्वारा तोडफ़ोड़ करने और फर्नीचर तोड़ देने के बाद महानगर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे को जाम कर दिया और 11 वर्षीय ओइनद्रिला दास की मौत के लिए स्कूल अधिकारियों को जिम्मेदार बताया । वे मांग कर रहे थे कि प्रिंसिपल को हटाया जाए और उन्हें सौंपा जाए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने हाथ में कानून को नहीं लें और शांत रहें। उन्होंने कहा कि हम आपसे अपील करते हैं कि कानून को अपने हाथ में नहीं लें और हमें कार्रवाई करने दें।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लडक़ी की मां से फोन पर बात की और उन्हें मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया ।
प्रदर्शन के कारण छह शिक्षकों के साथ स्कूल में कैद प्रिंसिपल हेलन सरकार ने अभिभावकों से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि छात्रा की मौत की जांच होगी।

You might also like

Comments are closed.