ई-टिकट के लिए आईआरसीटीसी एप्लिकेशन शुरू किया गया

नई दिल्ली, भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ई टिकट बुक कराने के लिए उपयोगकर्ताओं की सहूलियत के वास्ते वर्तमान पोर्टल के अलावा विंडोज फोन एवं विंडोज 8 के लिए नया एप्लिकेशन शुरू किया है।
माइक्रोसोफ्ट के साथ मिलकर तैयार किए गए नये आईआरसीटीसी एप्लिकेशन से उसके वर्तमान ई टिकट पोर्टल पर पहुंच बढऩे की संभावना है।
इस अप्लिकेशन के शुभारंभ के बाद आईआरसीटीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक राकेश टंडन ने कहा कि बुकिंग के इस विकल्प के साथ यात्रियों को ई टिकट बुक कराने में यादा सहूलियत होगी और अछा अनुभव प्राप्त होगा।
यह अप्लिकेशन विंडोज उपकरणों के लिए उपलब्ध कराया गया है। विंडोज फोन, विंडोज 8 डेस्कटॉप, टैबलेट, लैपटाप के उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के मुताबिक क्रमश: विंडोज फोन स्टोर एवं विंडोज स्टोर से यह एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है।

You might also like

Comments are closed.