केन्द्र ने यूपी सरकार से सुरक्षा कड़ी करने को कहा
नई दिल्ली, केन्द्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह राय भर में सुरक्षा कड़ी करे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे हुए, जिससे तनाव बना हुआ है और शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद की 84 कोसी यात्रा भी समाप्त हो रही है।
गृह मंत्रालय ने राय सरकार को आगाह किया है कि मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर प्रदेश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव है। ऐसे में प्रशासन को पूरी तरह एलर्ट रहने की जरूरत है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राय सरकार से कहा गया है कि वह पूरी एहतियात बरते। मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि अवांछित तत्व शांति बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए शांति बनाये रखने के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये जाने चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले साधु संतों ने 25 अगस्त से 13 सितंबर के बीच 15 दिन की यात्रा निकालने का प्रस्ताव किया था, लेकिन राय सरकार ने इस आधार पर इसकी अनुमति नहीं दी कि इससे नयी परंपरा की शुरुआत हो जाएगी।
Comments are closed.