क्यूबेक ने पूरे राज्य में लॉन्च किया वैक्सीन पासपोर्ट सिस्टम

मॉन्ट्रीयल। क्यूबेक सरकार ने लगभग पिछले माह ही वैक्सीन पासपोर्ट के समर्थन में बयान देते हुए कहा था कि इस समय प्रांतों में व्यापारिक गतिविधियों को सामान्य करने के लिए कुछ ऐसी योजनाओं को अपनाना होगा जिससे विदेशी व्यापारी आसानी से देश में भ्रमण कर सके और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के कारण कैनेडा के किसी भी प्रांत में जाने से परेशानी का अनुभव लें, इससे न केवल व्यापार को नुकसान पहुंचेगा बल्कि दुनिया में कैनेडियन अव्यवस्था के बारे मे ंभी लोगों को कहने का मौका मिल जाएंगा।

स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीयन दुबे ने माना कि इस समय आपसी भेद-भाव को भुलाकर केवल देश के बारे में विचार करना चाहिए और ऐसे व्यापारियों को पुन: देश में संचालित करने के लिए यह आवश्यक हो गया था कि उन्हें पासपोर्ट संबंधी कठोर नियमों में कुछ हद तक छूट दी जाएं। जिससे व्यापारिक स्थितियां सामान्य होने में मदद मिल सके। जानकारों के अनुसार आगामी 1 सितम्बर से राज्य में सभी 13 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना होगा और इसके लिए सरकार जल्द ही राज्य में सभी गैर आवश्यक स्टोरों और गंतव्यों को देर तक खोलने की इजाजत देगी। इस बार की अंतिम रिओपनींग में जिम, बारस और रेस्टोरेंटस को शामिल किया गया हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सभी प्रकार की रिओपनींग के पश्चात अनेक पड़ोसी देशों के नागरिक यहां भ्रमण या व्यापारिक गतिविधियों के लिए आ सकते हैं, परंतु इसके लिए लंबी पासपोर्ट प्रक्रिया को छोड़कर स्मार्टफोन से डाऊनलोड को अधिक लाभकारी बताया , जानकारों के अनुसार इसे सरल बनाने के लिए क्यूबेक सरकार ने बहुत अधिक मेहनत की जिसके कारण जल्द ही लाखों लोगों को इससे लाभी पहुंचाया जाएगा।  तीसरी लहर की पुष्टि होने के पश्चात क्यूबेक सरकार ने आपतिक प्रबंधों को उचित बताया और कहा कि इससे अधिक तीव्र गति की योजना नहीं बनाई जा सकती थी जिससे व्यापार और प्रशासन दोनों को लाभ मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.