लिबरलस के आधे-अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द करवाएंगे पूरा : ओटूले

औटवा। चुनावी महीना आरंभ होते ही प्रमुख पार्टियों ने वादों की झड़ियां लगानी आरंभ कर दी। कंसरवेटिव प्रमुख ईरीन ओटूले ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि लिबरल सरकार पिछले सात वर्षों से केवल वादे कर रही हैं और कैनेडियनस का धन अपनी आधी-अधूरी परियोजनाओं में निवेश करके बर्बाद कर रही हैं, परंतु हम इन परियोजनाओं का आंकलन कर इन्हें एक स्वरुप देंगे और सार्थक योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे जिससे इससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

इसके अलावा उन्होंने पूरे देश में हाई-स्पीड इंटरनेट का भी वादा करते हुए कहा कि आज की तिथि में इंटरनेट ऐसी सेवा हैं जिससे एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी जुड़े हुए हैं इसलिए इसकी स्पीड बढ़ाना सभी के लिए अनिवार्य हो गया हैं। इस विषय पर अभी तक देश की किसी भी सरकार ने पहल नहीं की परंतु कंसरवेटिवस कैनेडियनस की समस्याओं को समझते हुए इस बार उन्हें इस सुविधा का पूरा लाभ देगी। ओÓटूले ने यह भी कहा कि देश को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए पूर्ण डिजीटलाईजेशन की योजना को भी तैयार किया जा रहा हैं जिसे सत्ता मिलने के पश्चात ही साकार किया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.