लिबरल प्लेटफॉर्म : अगले पांच साल में 78 बिलीयन डॉलर का नया निवेश और राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 25 बिलीयन डॉलर
टोरंटो। बुधवार को लिबरलस ने अपनी नई योजनाओं की घोषणा करते हुए जनता से वादा किया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो अगले पांच वर्षों में देश की बड़ी परियोजनाओं में लगभग 78 बिलीयन डॉलर का निवेश करेंगे। इस बार लिबरलस द्वारा अपने पुराने वादों को नए रुप में प्रस्तुत करने की रणनीति सामने आ रही हैं।
प्रधानमंत्री ट्रुडो द्वारा 82 पृष्ठों के अपने रि-इलेक्शन प्लेफॉर्म में बताया गया कि लिबरलस द्वारा तीन गुणा नया राजस्व प्राप्त करने की योजना तैयार की गई हैं, जिसके आधार पर राज्यों को 10 डॉलर प्रतिदिन की बाल कल्याण योजना, नई मेंटल हेल्थ हस्तांतरण आपूर्ति नीति, जलवायु परिवर्तन और हाऊसींग आदि पर विशेष निवेश को दर्शाया गया हैं। लेकिन विपक्षियों के लक्षित योजनाओं पर अभी भी सरकार ने निवेश की योजनाओं से अपनी दूरी बनाई हैं, जिसमें पॉलीटिकल वेजस और गर्भपात सेवाओं में सार्वजनिक फंडींग। सरकार ने कहा कि इस बार भी उनकी रणनीतियों में गन बैन को शामिल किया गया हैं। लेकिन लिबरलस का यह भी कहना है कि अभी अगले वर्ष तक देश की जीडीपी निम्र स्तर पर ही बनी रहेगी, उसके पश्चात इसमें सुधार दिखेगा, जिसके लिए लगभग एक वर्ष का इंतजार करना होगा।
लिबरलस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि पिछले फरवरी में विधानसभा में पारित बायबेक प्रोग्राम को इस सत्र में अवश्य लागू किया जाना था, परंतु चुनाव की घोषणा के कारण यह संभव नहीं हो सका, सरकार हथियारों के एकत्रीकरण के सदैव विरुद्ध रही हैं और इस पर प्रतिबंध लागू रहेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वर्ष 2022 में हैन्डगन पर प्रतिबंध के लिए सरकारी योजना में 1 बिलीयन डॉलर का निवेश प्रस्ताव भी तैयार किया गया हैं। ट्रुडो ने अपने संबोधन में हैन्ड गन प्रतिबंध पर सफाई देते हुए कहा कि कई कैनेडियनस की शिकायत है कि सरकार गन बैन नीति को कठोरता से नहीं लागू कर पाई, परंतु उनका मानना है कि विभिन्न कैनेडियनस की भिन्न-भिन्न आवश्यकताएं होती हैं जिस कारण से वह अपनी सुरक्षा के लिए हैंडगन रखता हैं, इसलिए सरकार सभी वर्गों को एक ही श्रेणी में नहीं रख सकती, परंतु इस बार अवश्य ही इस बार नई योजनाएं बनाई गई हैं जो संभवत: कारगर होगी।
Comments are closed.