कोविड-19 महामारी के कारण स्कूलों में नहीं बने पोलींग स्टेशन : टीसीडीएसबी
टोरंटो। टोरंटो कैथोलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड ट्रस्टियों का कहना है कि इस माह होने वाले आम चुनावों में उनके किसी भी स्कूल परिसर में मतदान केंद्र नहीं स्थापित किया जाएं क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण इतनी अधिक क्षेत्र को बार-बार सेनेटाईज करना बहुत अधिक मुश्किल कार्य होगा इससे बच्चों पर खतरा और अधिक बढ़ जाएंगा। इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए बोर्ड सदस्यों के मतदान में 6-5 के पक्ष में यहीं योजना पारित हुई कि इस बार होने वाले आम चुनावों में किसी भी स्कूल परिसर को मतदान के लिए प्रयोग नहीं किया जाएं।
ज्ञात हो कि सरकार ने मतदान के लिए सभी मतदाताओं को बिना किसी वैक्सीनेशन प्रमाण के प्रवेश की अनुमति जारी की हैं जिससे यह खतरा मंडरा रहा हैं कि कोविड-19 के किसी भी संक्रमित को इसमें प्रवेश मिल सकता हैं और इससे जोखिम और अधिक बढ़ जाएंगा?
Comments are closed.