ओंटेरियो में कहां वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी और कहां नहीं होगी?

टोरंटो। इस माह के प्रारंभ होते ही राज्य सरकार सभी गैर-महत्वपूर्ण बिजनेसों को खोलने की कवायद आरंभ कर रही हैं इसी श्रेणी में उन्होंने कोविड-19 से संबंधित नए दिशा-निर्देशों को निर्धारित किया जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र को दिखाकर ही कई स्थानों पर प्रवेश को अनिवार्य किया गया जबकि कुछ स्थानों पर इसमें छूट का प्रावधान भी रखा गया।

वे स्थान जहां वैक्सीनेशन प्रमाण दिखाना अनिवार्य होगा :
– रेस्टोरेंटस और बारस (सभी आउटडोर पैटियोंज को छोड़कर)
–  नाईटक्लबस (सभी आउटडोर एरिया भी शामिल होंगे)
– सभी प्रकार के बैंकट हॉलस और कॉन्फ्रेन्सस / कन्वेन्शन सेंटरस
– खेल व फिटनेस केंद्रों पर जहां लोग फिटनेस ट्रेनिंग लेते हो जैसे जिम, फिटनेस एंड रिक्रीएशन फैकल्टीज
– सभी खेल कार्यक्रम
– कैशीनो, बिंगो हॉल्स और गेमींग प्लेस
– कॉन्सर्टस, म्युजिक फेस्टीवलस, थियेटरस और सिनेमा
– स्ट्रीप क्लबस, बाथहाऊसस और सैक्स क्लबस
– रेसींग वैन्यू
ऐसे स्थान जहां वैक्सीनेशन प्रमाण दिखाना अनिवार्य नहीं होगा :
– सभी दवाई की दुकानों पर, मेडिकल केयर सेंटरों पर और उन ग्रोसरी शॉपस पर जहां से नियमित रुप से खाद्य सामग्रियां मिलती हो।
– आम चुनावों के लिए मतदान के समय
– सभी आउटडोर पेटियोज
– रेस्टोरेंटस और बारस आदि से डिलीवरी लाने व ले जाने वाले
वे सभी लोग जिनकी आयु 12 वर्ष से कम हैं और उन्हें कोई भी चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए उस स्थान पर जाना आवश्यक हो।

You might also like

Comments are closed.