वैक्सीन प्रमाण पत्रों के निर्गमन में फोर्ड ने बताया देरी का कारण
प्रीमियर फोर्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के अनावश्यक चुनाव घोषणा से सरकारी कार्यों में हो रहा हैं विलंभ
ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने वैक्सीन प्रमाण पत्रों के निर्गम में देरी का कारण प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा ”अनावश्यक चुनाव घोषणा” को बताया। प्रीमियर के अनुसार कोविड-19 के कारण चुनाव आयोग ने तीन हफ्ते के साईलेंस प्रचार अभियान के पश्चात आम चुनाव करवाने की घोषणा कर दी हैं। बुधवार को आयोजित प्रैस वार्ता में प्रीमियर फोर्ड ने माना कि इस समय राज्यों में मौजूदा स्थितियां सुचारु रुप से चलाने की आवश्यकता थी, न कि चुनाव करवाने की इससे व्यापार पर और अधिक दबाव पड़ेगा और अर्थव्यवस्था कमजोर होगी।
उन्होंने यह भी माना कि देश में चौथी लहर का प्रकोप आने की संभावना जताई जा रही हैं, परंतु प्रधानमंत्री ने चुनाव का बोझ आम पब्लिक पर ड़ाल दिया, जिस कारण से ओंटेरियो वैक्सीन पासपोर्ट आदि प्रस्तावों पर उचित कार्य नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि फोर्ड ने फिलहाल ओंटेरियो में वैक्सीन प्रमाण पत्र को अधिक महत्व नहीं दे रखा हैं और इसके लिए अनिवार्यता को भी हटा दिया हैं।
परंतु उन्होंने यह भी माना कि लोगों के दूसरी डोज लग जाने के पश्चात और कुछ संबंधित व्यापार में वैक्सीन प्रमाण पत्र की आवश्कता करनी पड़ेगी जिसके लिए जल्द ही राज्य विचार प्रस्तुत करेंगी। परंतु उन्होंने यह भी माना कि और अधिक विलंभ नहीं सहा जा सकता इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही होगी।
Comments are closed.