विंडसर, टोरंटो के अस्पताल खोलेंगे बच्चों के लिए कोविड-19 क्लिनिक्स
ओंटेरियो। ओंटेरियो के दो बड़े अस्पतालों ने यह घोषणा करते हुए स्पष्ट कहा कि जल्द ही इन अस्पतालों में बच्चों के लिए पृथक कोविड-19 क्लिनिक्स खोले जाएंगे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जल्द ही राज्य में स्कूलों को भौतिक रुप से खोल दिए जाएंगे जिसके पश्चात एक बार फिर से कोविड-19 के केसों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही हैं, जिसके कारण सावधानी के तौर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चों के लिए खोले जाने वाले इन क्लिनिकों में केवल कोविड-19 संक्रमित बच्चों का ही उपचार होगा और संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी। ईस्ट टोरंटो प्लान में स्थित माईकल गैरोन अस्तपाल में खुलने वाले इस क्लिनिक से बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी प्रकार के उपचार मुहैया करवाएं जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर विंडसर स्थित अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन क्लिनिकों की स्थापना के पश्चात अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की संख्या दोगुनी करनी होगी जिससे किसी भी आपात काल का डटकर मुकाबला किया जा सके। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी करेन रिडेल ने अपने साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि फिलहाल हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपचार के साधन मौजूद हैं और किसी भी आपतिक स्थिति में निपटा जा सकेगा। अस्पताल में आपतिक विभागों को भी पूरी तरह से तैयार कर लिया गया हैं जिससे अधिक मरीजों की संख्या अचानक होने पर भी स्थितियां संभाली जा सके और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उत्पन्न हो। सरकारी आंकड़ों के अनुसार तेजी से 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा हैं और अगले कुछ महीनों में ही सरकार पूर्ण वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी, जिसके पश्चात कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार कम होता प्रतीत हो रहा हैं।
उन्होंने यह भी माना कि हमारी योजनाएं अधिक से अधिक सफल होगी चाहे जितनी भी स्थितियां बिगड़े, इस बार हम आपदा काल में परेशान नहीं होगें और अपने स्टाफ को भी हमनें इसी प्रकार की ट्रेनिंग दी हैं।
Comments are closed.