मुख्य कोरोनर ने वर्ष 2021 के फर्स्ट हाफ में नशे के शिकार लोगों की सूची जारी की

विक्टोरिया। ब्रिटीश कोलम्बिया के मुख्य कोरोनर ने इस वर्ष में जनवरी से जून तक ड्रग्स से मरने वालों की सूची जारी करते हुए सुनिश्चित किया कि वर्ष 2021 के फर्स्ट हाफ में ही लगभग 1,011 मौतें हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अन्य किसी भी वर्ष से अधिक हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देश में नशे की स्थितियां सुधरने के स्थान पर और अधिक बिगड़ रही हैं। लीजा लैपाएंटी ने यह भी माना कि ब्रिटीश कोलम्बिया की कुल जनसंख्या की पड़ताल के प्राप्त इस आंकड़े से यह भी स्पष्ट हुआ है कि मरने वालों की आयु 19 से 39 वर्ष के मध्य थी, जिससे यह भी चिंता जाहिर की जा रही हैं कि यह नशा देश का एक बहुत बड़ा युवा वर्ग अपनी चपेट में ले रहा हैं।

कोरोनर ने यह भी माना कि इस प्रकार के नशे के आदि लोगों की कुल संख्या के 85 प्रतिशत को यह नशा मौत ही देता हैं, इसलिए इसके प्रति महत्वपूर्ण जागरुकता प्रसारित करना बहुत आवश्यक हो गया हैं, जिससे युवा पीढ़ी को इसमें फंसने से बचाया जा सके, सरकारी नियमों में ढ़िलाई और युवाओं को आसानी से नशीले पदार्थों की उपलब्धता भी इसका एक बड़ा कारण बताया जा रहा हैं, जिस पर पुन: संशोधन कर इसे बदलने के लिए कवायद आरंभ करनी चाहिए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भी वर्ष 2016 के पश्चात से अब तक कुल 7,000 लोगों की मृत्यु का कारण नशा ही रहा हैं, जिसके कारण सरकार को इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा घोषित करते हुए इस पर अवश्य ही कार्यवाही के लिए उचित कदम उठाने चाहिए जिससे इसका लाभ आगामी पीढ़ी को मिले और मौत का आंकड़ा कुछ हद तक कम हो सके। कोविड-19 महामारी के कारण भी नशे से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड अंकों तक पहुंच गई हैं।

वरिष्ठ डॉक्टरों का भी मानना है कि नशे के आदि व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण होने के पश्चात जल्दी से बचाना कठिन होता हैं, जबकि एक सामान्य व्यक्ति संक्रमण के पश्चात उपचार से जल्द रिकवर हो जाता हैं।

You might also like

Comments are closed.