इस वर्ष के अंत में ओंटेरियो सरकार कर सकती हैं कोविड-19 सिक डेज के भुगतान की घोषणा
- सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस घोषणा के अंतर्गत प्रत्येक बीमार कर्मचारी को 200 डॉलर का भुगतान तीन कोविड-19 सिक डेज के रुप में दिया जाएंगा।
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड के अनुसार अगले 3 महीनों के अंदर उनकी सरकार कोविड-19 सिक डेज के भुगतान की घोषणा कर सकती हैं, ज्ञात हो कि पिछले एक वर्ष से विपक्षी पार्टियां फोर्ड सरकार पर यह दबाव बना रही थी कि वे कोविड-19 संक्रमण के कारण बीमार हुए कर्मचारियों को भी बीमारी भत्ता देने की योजना बनाएं, जिसके लिए ओंटेरियो सरकार ने गहन चर्चा के पश्चात यह सुनिश्चित किया हैं कि इस बारे में जल्द ही घोषणा होगी और भविष्य में किसी भी सरकारी कर्मचारी को कोविड-19 के कारण ली गई सीक लीव में भी तीन पूरे दिनों का भुगतान दिया जाएंगा। सरकार के अनुसार यह घोषणा आगामी दिनों में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए की जाएंगी।
ओंटेरियो के स्वास्थ्य कर्मियों का मानना है कि राज्य में जल्द ही कोविड-19 की चौथी लहर आ सकती हैं, परंतु इस बार इसका प्रकोप अधिक नहीं रहने की संभावना भी जताई जा रही हैं। परंतु सूचना के आधार पर लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही हैं। सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस घोषणा के अंतर्गत प्रत्येक बीमार कर्मचारी को 200 डॉलर का भुगतान तीन कोविड-19 सिक डेज के रुप में दिया जाएंगा। इसके लिए सरकार कर्मचारी के कार्य स्थल और इंश्योरेंस बोर्ड को भी इसका पूरा ब्यौरा देगी जिससे भुगतान का उचित ब्यौरा बनाया जा सके।
मंगलवार को श्रम, प्रशिक्षण और कौशल विकास राज्यमंत्री मोन्टी मक्नाथन ने पत्रकारों को बताया कि इस घोषणा को सुनिश्चित करने से पूर्व कर्मचारियों का नया डाटा भी एकत्र किया जाएंगा और उनसे यह भी जानकारी प्राप्त की जाएंगी कि उन्हें पिछले दो वर्षों के अंदर कोविड-19 संक्रमण कब हुआ और उनकी रिकवरी कितने दिनों में हुई? उन्होंने यह भी माना कि भारत में सबसे पहले डेल्टा वैरिएंट का केस देखने को मिला था उसके पश्चात अब यह वैरिएंट लगभग दुनिया के प्रत्येक देश में देखने को मिल रहा हैं, इसलिए कैनेडा में भी इस वैरिएंट के प्रति गहन सावधानी के लिए जागरुकता फैलाई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार सरकार इस बारे में अधिकारिक घोषणा आगामी 31 दिसम्बर, 2021 से पूर्व कर देगी। मोन्टी ने यह भी कहा कि हमें पता है कि कोविड-19 होने की दशा में एक मरीज को कितने अधिक बुरे प्रभावों से गुजरना होता हैं। जिसकी सांत्वना के लिए सरकार इस प्रकार की वित्तीय लाभकारी योजना की घोषणा करने जा रही हैं।
Comments are closed.